Latest News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़- 17 की मौत, इनमें 3 बच्चे; महाकुंभ में चौथी बार भीषण आग लगी, पंडाल जले

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़- 17 की मौत, इनमें 3 बच्चे; महाकुंभ में चौथी बार भीषण आग लगी, पंडाल जले


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Arvind Kejriwal Bungalow | Maha Kumbh 2025

11 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबरें प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी रहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुई भगदड़ में 17 लोग मारे गए, प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेन लेट होने यहां भीड़ बढ़ी थी। वहीं कुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में चल रहे टेक्सटाइल फेयर ‘भारत टेक्स 2025’ में संबोधन देंगे।
  2. विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात और यूपी के बीच वडोदरा में तीसरा मैच शाम 7.30 बजे से होगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 17 मौतें; महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हुईं तो भीड़ बढ़ी थी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, इनमें 3 बच्चे शामिल हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुआ। इसकी 2 वजहें बताई जा रही हैं।

  1. पहला- भारी भीड़ की वजह से लोगों को सफोकेशन हो रहा था, कई लोग बेहोश हुए तो पैनिक क्रिएट हुआ और भगदड़ मची।
  2. दूसरा- प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आने वाली ट्रेन के 16 पर आने का अनाउंसमेंट हुआ तो भगदड़ मची।

रेलवे ने क्या कहा: DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा ​​के मुताबिक, ‘बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 पर इकट्ठा थे। यहीं पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के प्रस्थान में देरी की वजह प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भीड़ बढ़ती गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नं. 1 के पास स्थित एस्केलेटर के पास हालात काफी बिगड़ गए।’

वो 3 बड़े कारण… जिससे हालात बिगड़े और जानें गईं

  1. प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्स. तीनों ही प्रयागराज जाने वाली थीं। दो ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट थीं। इन तीनों ट्रेनों की भीड़ प्लेटफॉर्म-14 पर थी। जब प्रयागराज स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची, तभी अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफॉर्म नं. 16 पर आ रही है। सुनते ही 14 पर मौजूद भीड़ 16 की तरफ भागी।
  2. कई लोग टिकट काउंटर पर थे। इनमें 90% प्रयागराज जाने वाले थे। अचानक ट्रेन आने का अनाउंसमेंट हुआ तो लोग बिना टिकट प्लेटफार्म की तरफ भागे। इससे भगदड़ मची। 1,500 से ज्यादा लोगों ने जनरल टिकट खरीदे थे।
  3. दो वीकेंड से कुम्भ जाने वालों की भीड़ हो रही थी, पर स्टेशन प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया। शनिवार को भी शाम 5 बजे से भीड़ बढ़ने लगी थी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
भगदड़ के बाद की तस्वीर। इसमें कई यात्री बेहोश नजर आ रहे हैं।

भगदड़ के बाद की तस्वीर। इसमें कई यात्री बेहोश नजर आ रहे हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. महाकुंभ मेले में फिर भीषण आग लगी, पंडाल जले, नोटों से भरे 2 बैग भी राख

महाकुंभ मेला के सेक्टर 18-19 में आग लग गई। हादसा शास्त्री ब्रिज के नीचे श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में हुआ। यहां से सभी लोग जा चुके थे। आग में कई टेंट, कुर्सियां और खाने के सामान जल गए। शिविर में नोटों के 3 बैग रखे थे, बैग जलकर राख हो गए। मेले में जबरदस्त भीड़ की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने में देरी हुई।

28 दिन में आग की यह चौथी घटना…

  • 19 जनवरी: सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए।
  • 30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे।
  • 7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. केजरीवाल के बंगले में रेनोवेशन की जांच होगी; BJP बोली- हमारा नया CM इस बंगले में नहीं रहेगा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने केजरीवाल के बंगले का वीडियो जारी किया था

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने केजरीवाल के बंगले का वीडियो जारी किया था

दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले में रेनोवेशन की जांच होगी। सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) ने जांच के आदेश दिए हैं। केजरीवाल 2015 से 2024 तक यहां रहे थे। ​​​​​​ सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 एकड़ में बने बंगले के कन्सट्र्क्शन में कई नियमों को तोड़ा गया। BJP का कहना है कि उनका नया CM इस बंगले में नहीं रहेगा।

भाजपा इसे शीशमहल कहती है: भाजपा ने बंगले को केजरीवाल का शीशमहल नाम दिया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उप-राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से शिकायत की थी कि केजरीवाल का बंगला 4 सरकारी संपत्तियों को गलत तरीके से मिलाकर बनाया गया है। आरोप है कि केजरीवाल ने कोविड काल के दौरान CM आवास पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए। यह पैसा सरकारी खजाने से लिया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. 116 अवैध अप्रवासी भारतीय US से लौटे, आज एक और विमान अमृतसर पहुंचेगा अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा बैच अमृतसर पहुंचा। 116 भारतीयों में पंजाब के 65 और हरियाणा के 33 लोग हैं। आज भी एक विमान 157 अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर आएगा। 5 फरवरी को 104 अप्रवासी भारत पहुंचे थे। इनके हाथ में हथकड़ी और पैरों में जंजीर थी।

अमेरिका में करीब 7 लाख अवैध भारतीय: प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक साल 2023 तक अमेरिका में करीब 7 लाख से ज्यादा अवैध प्रवासी भारतीय हैं। यह मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद सबसे ज्यादा हैं। पिछले 3 साल में अमेरिका में घुसपैठ की कोशिश करने वाले 90 हजार भारतीय नागरिकों को पकड़ा है। इन अप्रवासियों का एक बड़ा हिस्सा पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश से आ रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. दिल्ली में 3 AAP पार्षद भाजपा में शामिल हुए, अब MCD में AAP के 114 और BJP के 116 मेंबर

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्षदों को भाजपा जॉइन कराई। इनमें एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना से पार्षद निखिल शामिल हैं।

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्षदों को भाजपा जॉइन कराई। इनमें एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना से पार्षद निखिल शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने BJP जॉइन कर ली। अब दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) में भी भाजपा की सरकार बन सकती है। दिल्ली नगर निगम में कुल 250 पार्षद की सीटें हैं। 3 पार्षदों के दलबदल के बाद AAP के 114 BJP के पास 116 पार्षद हैं। अप्रैल 2025 में MCD के चुनाव होंगे

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. महाराष्ट्र का संस्कृति विभाग रणवीर-रैना मामले की जांच करेगा; समय को 10 मार्च तक पेश होने का आदेश मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में 10 मार्च तक पेश होने का आदेश दिया है। हालांकि, समय के वकील ने पुलिस को बताया कि फिलहाल रैना अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे। साथ ही उन्होंने अधिक समय देने की भी मांग की है। इसी बीच महाराष्ट्र का संस्कृति विभाग भी मामले की जांच करेगा। 8 फरवरी को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का एपिसोड रिलीज हुआ था, जिसमें यूटयूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दे कमेंट्स किए थे।

अलाहबादिया 2 समन के बाद भी पेश नहीं हुए: मुंबई पुलिस और असम पुलिस को टीमें रणवीर अलाहबादिया के वर्सोवा वाले फ्लैट पर पहुंचीं, लेकिन वो बंद मिला। उन्हें 13 फरवरी को मुंबई पुलिस के सामने पेश होना था। लेकिन वे पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने 14 फरवरी को समन भेजा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. इजराइल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को टी-शर्ट में रिहा किेया, इस पर लिखा था- न भूलेंगे, न माफ करेंगे

इजराइली जेल में टीशर्ट पहने फिलिस्तीनी कैदी और रिहाई से पहले हमास लड़ाकों के साथ इजराइल के तीनों बंधक।

इजराइली जेल में टीशर्ट पहने फिलिस्तीनी कैदी और रिहाई से पहले हमास लड़ाकों के साथ इजराइल के तीनों बंधक।

हमास ने 3 इजराइली बंधकों को रिहा किया, बदले में इजराइल ने भी 369 फिलिस्तीनी कैदियों को खास तरह की टी-शर्ट पहनाकर रिहा किया। इस पर ‘हम न भूलेंगे और न माफ करेंगे’ लिखा हुआ था। सीजफायर डील के तहत बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की यह छठी अदला-बदली थी।

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कैदियों की अदला-बदली की यह डील 19 जनवरी से शुरू हुई है। यह डील तीन फेज में पूरी होगी…

  1. पहला फेज: 19 जनवरी से 1 मार्च तक हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल हर बंधक रे बदले 33 फिलिस्तीनी कैदी छोड़ेगा। एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदी रिहा होंगे।
  2. दूसरा फेजः कहा गया था कि 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बात होगी। हालांकि बातचीत अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
  3. तीसरा फेजः इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By चंद्रशेखर हाड़ा…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. छत्तीसगढ़: निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत: सभी 10 नगर निगम जीते, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला; AAP ने एक नगर पालिका जीती (पढ़ें पूरी खबर)
  2. महाराष्ट्र: लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में: 7 मेंबर्स का पैनल बनाया; दूसरे राज्यों के कानून की स्टडी कर सरकार को सुझाव देगा (पढ़ें पूरी खबर)
  3. स्पोर्ट्स: WPL में दिल्ली ने मुंबई को 2 विकेट से हराया: DC ने आखिरी ओवर में 10 रन बनाए; सिवर-ब्रंट ने 80 रन की पारी खेली (पढ़ें पूरी खबर)
  4. चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम का पहला बैच दुबई रवाना: गंभीर, रोहित, विराट मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे; टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से (पढ़ें पूरी खबर)
  5. हादसा: महाकुंभ यात्रियों की बोलेरो-बस टकराईं, 10 की मौत, 19 घायल: प्रयागराज में हादसा, बोलेरो छत्तीसगढ़ और बस एमपी की (पढ़ें पूरी खबर)
  6. परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 5: सद्गुरु ने कहा- योग शरीर-दिमाग में संतुलन बनाता है, यह परीक्षा ही नहीं जीवन में भी काम आएगा (पढ़ें पूरी खबर)
  7. केरल रैगिंग केस: प्रिंसिपल और असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड, हॉस्टल के हाउसकीपर और सिक्योरिटी गार्ड भी हटाए गए (पढ़ें पूरी खबर)
  8. कंट्रोवर्सी: अमेरिकी इन्फ्लुएंसर का दावा- मस्क मेरे बच्चे के पिता: बच्चे की सेफ्टी के लिए पहले नहीं बताया; मस्क के पहले से 12 बच्चे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

₹99 हजार में जीवन भर गोलगप्पे खाने का ऑफर

गोलगप्पे बेचने वाले एक शख्स ने 99,000 रुपए में ग्राहक को जिंदगी भर पानी पूरी खिलाने का ऑफर दिया है। विजय मेवालाल गुप्ता महाराष्ट्र के नागपुर में गोलगप्पे बेचते हैं। उनका कहना है कि 151 पानी पूरी खाने पर 21,000 रुपए का इनाम मिलेगा। उन्होंने 1 रुपए से लेकर 99,000 रुपए के कई ऑफर रखे हैं। लाडली बहना योजना के लाभार्थी के लिए भी 60 रुपए का एक ऑफर रखा गया है, जिसमें वे एक बार में अनलिमिटेड पानी पूरी खा सकते हैं।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. कौन हैं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की विदेशी पत्नी एलिजाबेथ, BJP बोली- पाकिस्तानी ISI से कनेक्शन; जानिए पूरी सच्चाई
  2. पूर्व CM केजरीवाल के बंगले में रेनोवेशन की जांच होगी: केंद्र ने आदेश दिया, भाजपा बोली- हमारा नया मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा
  3. अमेरिका से बेदखल-1: अमेरिका से निकाले गए सभी 33 गुजराती अंडरग्राउंड: इनमें 7 परिवारों के 21 लोग, लेकिन 18 का एड्रेस अलग; दावा-पुलिस ने बात करने से रोका
  4. स्पॉटलाइट- क्या भारत में गिरेगा एस्टेरॉयड: वैज्ञानिकों ने रास्ते का मैप बनाया, 100 मीटर बड़े पिंड के टकराने की संभावना बढ़ी
  5. महाकुंभ से उठी मांग- भारत में भी चले राम मुद्रा: 30 देशों में चली थी, महेश योगी की संस्था ने शुरू की थी
  6. शादी-हनीमून खर्च के लिए 2 हत्याएं कीं: तरीका गूगल पर सर्च किया; ATM कार्ड से गुत्थी सुलझी, थिएटर आर्टिस्ट था आरोपी डेनियल
  7. जरूरत की खबर- बच्चों की मेमोरी कैसे बढ़ाएं: ये चीजें खाने से तेज होता दिमाग, शुगर और स्क्रीन टाइम खतरनाक, डॉक्टर की 9 सलाह
  8. सेहतनामा- सर्जरी के बाद जल्दी रिकवरी कैसे हो: 8 कारणों से हीलिंग में लगता वक्त, सर्जन ने बताया रिकवरी के लिए करें ये 7 काम
  9. लीबिया जाने पर रोक, भारतीयों को टूरिस्ट बनाकर भेज दिया: 17 महीने बाद लौटे 16 मजदूर, बोले- कैदी की तरह रखा, सैलरी तक नहीं दी

रुके काम पूरे करने के लिहाज से मिथुन और तुला राशि वालों के लिए अनुकूल समय है। कर्क राशि वालों के कार्यक्षेत्र में सुधार होगा। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

Share This Post

12 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement