पूर्व विधायक द्वारा प्रेस वार्ता कर तौफीक मेमोरियल डिग्री कॉलेज बयारा के प्रबंधक व प्रबंधन समिति पर फीस लेकर डिग्री व मार्कशीट न देने का लगाया था आरोप
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तौफीक मेमोरियल डिग्री कॉलेज बयारा की प्रबंधक व डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि तौफीक मेमोरियल डिग्री कॉलेज बयारा सिद्धार्थ नगर जो कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध है और वर्ष 2018 से संचालित है, 2018 में बी०ए० की मान्यता एवं 2024 में बी०एस०सी० की मान्यता प्राप्त हुई है, इसके अतिरिक्त राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद की संचालित पाठ्यक्रमों का पठन-पाठन होता है उपरोक्त के अतिरिक्त हमारे महाविद्यालय को किसी अन्य विश्वविद्यालय की मान्यता प्राप्त नहीं है यदि इस उपरोक्त विश्वविद्यालय के अतिरिक्त पठन पाठन में कोई प्रवेश या परीक्षा की बात करता है तो उसका इस महाविद्यालय से कोई संबंध नहीं है केवल इस महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की ही जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पत्रांक संख्या 4557 में पूर्व विधायक द्वारा लगाया गया आरोप सरासर गलत एवम निराधार है और केवल राजनीति से प्रेरित है यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर इसके अतिरिक्त अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश के नाम पर कोई फर्जी रसीद या अन्य सामग्री की बात करता है तो यह सरासर गलत है महाविद्यालय इसका जिम्मेदार नहीं है महाविद्यालय केवल सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमो पठन-पाठन और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद एवं राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं एवं संबंधित मार्कशीट की ही जिम्मेदारी लेता है अन्य किसी विश्वविद्यालय की नहीं, उपरोक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी परीक्षाएं महाविद्यालय केंद्र पर ही संपन्न कराई जाती है।