Latest News

MG मोटर ने विंडसर इलेक्ट्रिक कार पेश की:  ये भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, टाटा नेक्सॉन EV को टक्कर देगी

MG मोटर ने विंडसर इलेक्ट्रिक कार पेश की: ये भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, टाटा नेक्सॉन EV को टक्कर देगी


नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विंडसर EV

MG मोटर इंडिया का लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है। कंपनी ने आज (11 सितंबर) भारतीय बाजार में पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) ‘विंडसर’ पेश की है। कंपनी ने इसे JSW के साथ पार्टनरशिप में बनाया है। लाइव इवेंट में कंपनी एक-एक कर के इसके फीचर और अन्य डिटेल्स शेयर कर रही है, जिसे हम लगातार अपडेट कर रहें हैं।

कार में सेडान जैसा कंफर्ट और SUV जैसा स्पेस दिया गया है। इसके अलावा अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा ग्रैंडव्यू 15.6 टच डिस्प्ले, पैनोरामिक इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ एयरो-लाउंज सीटें जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इसकी कीमत 20 लाख रुपए से कम हो सकती है। कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में इसे ZS EV के नीचे रखा जाएगा। MG की नई EV को कर्व ईवी, नेक्सन ईवी, XUV400 से कॉम्पिटिशन करना पड़ेगा।

पैनोरमिक ग्लासरूफ से भी मिलेगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लासरूफ दिख चुके हैं। इस ग्लास रूफ से केबिन में अच्छी खासी रोशनी अंदर आती है, जिससे केबिन काफी प्रीमियम नजर आता है। इसी तरह की ग्लासरूफ हुंडई प्रीमियम ईवी आयोनिक 5 में भी दी गई है।

इससे पहले आए टीजर में कार को पानी, पहाड़ों और कच्चे रास्तों से गुजरते हुए दिखाया गया है, जो इसकी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और परफॉर्मेंस को दिखाता है। सेगमेंट की पहली एयरो-लाउंज सीटों को भी दिखाया गया है। मतलब, कार कई लग्जरी फीचर के साथ भारतीय मार्केट में उतरने वाली है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में कार को पानी, पहाड़ों और कच्चे रास्तों से गुजरते हुए दिखाया गया है, जो इसकी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और परफॉर्मेंस को दिखाता है। सेगमेंट की पहली एयरो-लाउंज सीटों को भी दिखाया गया है। मतलब, कार कई लग्जरी फीचर के साथ भारतीय मार्केट में उतरने वाली है।

विदेश में दो बैटरी पैक ऑप्शन में आती है, 460km तक की रेंज ये कार इंडोनेशिया में वुलिंग क्लाउड ईवी नाम से बेची जाती है। इसके इंडियन वर्जन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसे क्लाउड ईवी वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। क्लाउड ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है:

  • 37.9kWh बैटरी पैक ऑप्शन में 360 किमी की रेंज मिलती है।
  • 50.6kWh बैटरी पैक ऑप्शन में 460 किमी की रेंज का दावा है।

यह फ्रंट-एक्सल-माउंटेड परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से पावर्ड है जो 134hp प्रोड्यूज करती है। ये ईवी 2,700 मिमी व्हीलबेस के साथ लगभग 4.3 मीटर लंबी है। यह MPV की तरह दिखाई देती है, लेकिन यह केवल 5-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होगी।

कंफर्ट फीचर्स : इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी जा सकती है कंपनी इसे भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV कह रही है। कार में 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर मिल सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स : 6 एयरबैग के साथ ADAS मिल सकता है कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

विंडसर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत एडोप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।



Source link

Share This Post

72 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement