नई दिल्ली4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज (22 अक्टूबर) भारत में मर्सिडीज-AMG G63 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कार की शुरुआती कीमत 3.60 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया)रखी गई है।
भारत के लिए पहले बैच की 120 से ज्यादा यूनिट की पहले ही बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने दूसरे बैच के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में होने की उम्मीद है।
कार में नए डिजाइन के एलिमेंट्स जोड़े गए हैं और इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा कार में एक्टिव सस्पेंशन सेटअप और 4 लीटर का ट्विन टर्बो माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल अपडेटेड इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव सेटअप के साथ दिया गया है। मर्सिडीज AMG G63 का सीधे तौर पर किसी से मुकाबला नहीं है, लेकिन ये जीप रैंगलर और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी ऑफ रोडिंग कारों को कड़ी टक्कर देती है।

एक्सटीरियर : 22 इंच के न्यू डिजाइन अलॉय व्हील डिजाइन के मामले में 2024 मर्सिडीज AMG G63 अपने पिछले मॉडल जैसी ही है। इसका शेप बॉक्सी है और फ्रंट में एयर इनलेट के सामने 3 वर्टिकल स्लैट वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है। इसके साथ न्यू डिजाइन बम्पर और हुड पर नया AMG लोगो दिया गया है।
ग्रिल के दोनों ओर राउंड प्रोजेक्टर बेस्ड LED हेडलाइट्स के साथ सर्कुलर LED DRL’s और फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स हैं। साइड में व्हील का डिजाइन भी नया दिया गया है और इसमें 22 इंच तक के व्हील के ऑप्शंस मिलते हैं। इसके अलावा कार में 31 कलर ऑप्शन और 29 सीट अपहोल्स्ट्री के ऑप्शन मिलते हैं।

इंटीरियर : 12.3-इंच की डुअल टच स्क्रीन 2024 AMG G63 का केबिन लेआउट भी पहले जैसा ही है। हालांकि इसमें नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और ये मर्सिडीज AMG की न्यू जनरेशन कारों जैसा है। इसमें अलग-अलग फंक्शंस के लिए स्विचेस दिए गए हैं।
केबिन में सीटों पर नापा लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है और कार्बन फाइबर एसेंट्स और कस्टमाइजेबल एंबिएंट लाइटिंग मिलती है। इसमें 12.3 इंच की स्क्रीन्स के सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है और इसके ऑफ रोड कॉकपिट को भी अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें नेविगेशन सिस्टम में ऑगमेंटेड रियलिटी भी दी गई है।
फीचर्स की बात करें तो डैशबोर्ड पर 12.3-इंच की डुअल टच स्क्रीन (एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है। एक 18-स्पीकर बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, 3-जोन ऑटो एसी और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स : अपडेटेड ADAS से लैस है कार सेफ्टी के लिए SUV में मल्टीपल एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा और चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे अपडेटेड एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम वाले फीचर्स भी दिए गए हैं।
परफॉर्मेंस : माइल्ड हाइब्रिड इंजन और एक्टिव राइड कंट्रोल सस्पेंशन नई AMG G63 में परफॉर्मेंस के लिए 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नीक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 576hp की मैक्सिमम पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक्सीलरेशन के दौरान 20hp का अतिरिक्त बूस्ट भी अवेलबल है।
ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार ब्रांड के 4 मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है जौ चारों व्हील पर पावर सप्लाई करता है।
SUV में नया ‘रेस स्टार्ट’ फंक्शन भी दिया गया है। इससे कार 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 240kmph है। खास बात ये है कि G63 में पहली बार लॉन्च कंट्रोल फीचर दिया गया है।
इसके अलावा कार AMG एक्टिव राइड कंट्रोल सस्पेंशन से लैस है। इस सस्पेंशन सिस्टम में एक्टिव हाइड्रोलिक रोल स्टेब्लाइजेशन और एडजस्टेबल डंपिंग शामिल है। इससे हर तरह के सरफेस पर कार स्मूथ परफॉर्मेंस देती है।
