किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए खिलाड़ी।
सहारनपुर में उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग कप का समापन हुआ। प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने सबसे ज्यादा पदक जीते। मेरठ की टीम ओवरऑल विजेता रही। शामली की टीम उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ग
.
किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविंद शेरवालिया ने बताया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में वाको उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग कप-2024 हुआ। प्रतियोगिता में 19 जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया और ओवरऑल विजेता रही। वहीं शामली की टीम ने दूसरे स्थान पर रही। जबकि गाजीपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही और वाराणसी की टीम चौथे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह मे किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविंद शेरवालिया, कोषाध्यक्ष व प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक सुशील कौशिक, खेल शिक्षक अमित चौधरी, लाल धर्मेंद्र प्रताप, मनोज प्रजापति, इंटरनेशनल रेफरी सोनू सैनी, आदित्य मकोरवाल, मुस्तकीम अंसारी, अभिषेक चौधरी आदि के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।