मेरठ के परतापुर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान उस समय बड़ी कामयाबी मिल गई जब पुलिस ने बंद मकान में चोरी करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की गई।
.
लाखों रुपए की ज्वेलरी और करीब दो लाख की नकदी बरामद की है। गैंग बंद मकानो की रेकी कर चोरी की। घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
गुरुवार को एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गैंग का मुखिया पंत मकान की रेकी करता था उसके बाद गैंग मकान पर धावा बोलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
परतापुर पुलिस कंचनपुर गोपाल के पास बृहस्पतिवार को चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले गैंग के पांच बदमाशों भूरे पुत्र, अमित जाटव, गोपाल, शोभित उर्फ शोकेंद्र निवासी टीपीनगर और सचिन निवासी रेलवे रोड को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने मुखिया गोपाल के साथ मिलकर बंद मकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से लाखों रुपए के चोरी के जेवरात और करीब दो लाख रुपए की नकदी सहित तमंचा और एक बाइक बरामद की है। बदमाशों ने करीब एक महीना पहले परतापुर क्षेत्र के तीन मकान में हुई चोरी की घटना को भी कबूल किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जानकारी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि गैंग का मुखिया गोपाल है और गोपाल बाइक से बंद मकान की रेकी करने के बाद गैंग के बदमाशों को जानकारी देता था जिसके बाद गैंग रात में बंद मकान पर धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों ने करीब एक महीना पहले परतापुर क्षेत्र स्थित तीन मकानों से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी को चोरी किया था। बदमाश अपने घर की महिलाओं से ज्वेलरी को बिकवाने की तैयारी कर रहे थे।
एसपी सिटी ने बताया एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही थी लेकिन पुलिस को बदमाशों की सही लोकेशन नहीं मिल पाई थी। बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस को कामयाबी मिल गई।
गैंग के मुखिया पर हैं दर्जनों मुकदमे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गैंग के मुखिया गोपाल पर टीपीनगर, ब्रह्मपुरी और परतापुर थाना से दर्जनों दर्ज है। वहीं अमित पर ओर शोभित पर भी मुकदमे दर्द है पुलिस बदमाशों का और आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।