पर्थ32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को विराट कोहली पर दबाव बनाने की सलाह दी है। 54 साल के इस दिग्गज ने कहा- ‘आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली खराब शुरुआत के दबाव में होंगे। कंगारुओं को उन पर दबाव बनाना चाहिए। उनके पास इमोशनल कोहली पर निशाना बनाने के लिए पर्याप्त गोला-बारूद है।
ऑस्ट्रेलियन मीडिया हाउस फॉक्स क्रिकेट ने कोड स्पोर्ट्स पर मैक्ग्रा के हवाले से लिखा- ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार के बाद वे दबाव में होंगे। आपके पास खुद को मजबूत करने के लिए पर्याप्त हथियार हैं। इसलिए उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं।’
फॉक्स ने लिखा- ‘पिछले एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय बैटिंग के लीडर रहे कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल 6 मैचों में उनका औसत 22.72 का रहा है। चोटिल शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और कप्तान रोहित शर्मा की भागीदारी भी संदिग्ध है। ऐसे में कोहली बैटिंग लाइनअप लीड करने का दबाव महसूस करेंगे।’

अपने स्टेच्यू के साथ एक्शन पोज देते मैक्ग्रा। उन्होंने करियर में 949 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं।
ग्लेन मैक्ग्रा की बात…

अगर कोहली भावनाओं से जूझता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मुझे लगता है कि वे शायद थोड़ा दबाव में है और अगर वे शुरू में कुछ कम स्कोर करता है, तो वह वास्तव में इसे महसूस कर सकता है। मुझे लगता है कि वे काफी भावुक खिलाड़ी हैं। जब वह अप होता है, तो वह अप होता है, और जब वह डाउन होता है, तो थोड़ा संघर्ष करता है।
मैक्ग्रा ने चेतावनी भी दी- ज्यादा एग्रेशन मत दिखाना मैक्ग्रा ने अपने प्लेयर्स को चेतावनी भी दी है कि कोहली को ज्यादा आक्रामक तरीके से निशाना बनाना भी उन्हें उत्साहित कर सकता है। खासकर तब जब वे अपने इमोशन को काबू में रखने में कामयाब होते हैं। बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले चार दौरों में 54.08 के प्रभावशाली औसत से रन बनाए हैं।

कोहली ने घर से बाहर सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया में बनाए

22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा पहला टेस्ट भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया को वहां 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है और यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है। भारत को अपने दम पर फाइनल तक पहुंचने के लिए 5 में से 4 मैच जीतने ही होंगे।

————————————————–
BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
भास्कर एक्सक्लूसिव : रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कप्तान रोहित शर्मा के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। उनके टीम में शामिल होने पर फैसला पहले मैच के बाद ही लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर