Latest News

MG विंडसर बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹13.49 लाख:  ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार

MG विंडसर बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹13.49 लाख: ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार


नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

MG मोटर इंडिया ने आज (21 सितंबर) भारतीय बाजार में विंडसर ईवी को बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है। ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक चलेगी।

ये MG और JSW के पार्टनरशिप में पहली इलेक्ट्रक कार है। MG ने विंडसर को तीन वैरिएंट- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपए है, जो टॉप वैरिएंट में 15.49 लाख रुपए तक जाती है।

कंपनी ने विंडसर ईवी को 11 सितंबर को बैटरी रेंटल प्रोग्राम ‘बैटरी एज ए स​र्विस’ (BAAS) के साथ 9.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। इसमें बैटरी कीमत शामिल नहीं थी, इस प्रोग्राम के तहत 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर महीने कंपनी को चुकाना होगा। ईवी की बुकिंग 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी और डिलीवरी त्योहारी सीजन से शुरू होने की उम्मीद है।

MG विंडसर ईवी : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
एक्साइट₹13.49 लाख
एक्सक्लूसिव₹14.49 लाख
एसेंस₹15.49 लाख

बैटरी एज ए स​र्विस प्रोग्राम क्या है? बैटरी एज ए स​र्विस (BAAS) एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर उसकी कीमत में बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं होती है। इसकी जगह आप बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे।

यानी आप गाड़ी जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी, जहां हर महीने आपको EMI के तौर पर देनी होगी मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे।

इसके अलावा कार के फर्स्ट ऑनर (पहले मालिक) के लिए आजीवन वारंटी, तीन साल के बाद 60% बायबैक और MG ऐप के जरिए eHUB का उपयोग करके पब्लिक चार्जर पर एक साल की मुफ्त चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी।

परफॉर्मेंस : 136hp की पावर और 331km रेंज MG विंडसर में परफॉर्मेंस के लिए फ्रंट एक्सल पर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके साथ चार ड्राइविंग मोड- इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 38kWh का LFP बैटरी पैक दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर चलेगी। बैटरी पैक को 45kW का चार्जर से 55 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ 3.3kW और 7.7kW के AC चार्जर का भी ऑप्शन मिलेगा। इससे क्रमशः लगभग 14 घंटे और 6.5 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज कर सकते हैं।

फीचर्स : 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फीचर्स की बात करें तो विंडसर में 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंटसिस्टम, 8.8 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 256-कलर एडजेस्टेबल एम्बिएंट लाइटिंग, बूट में सबवूफर, आगे और पीछे आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, चारों डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ESC और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

132 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement