थाना खेसरहा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व मंयक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण रामाप्रसाद यादव प्रभारी थानाध्यक्ष थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत
आज दिनांक 11.12.2024 को गिरफ्तारी वारन्ट वाद संख्या 124/2013 सरकार बनाम रामसमूझ मा0 न्यायायाय प्रथम सिविल जज जु0डि0/जे0एम0 बांसी जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित व वाद संख्या 780/05 सन्तु बनाम रामकुमार धारा 147,148,329,379,504,506 भा0द0वि0 थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर न्यायालय/न्यायायिक मजिस्ट्रेट बांसी जनपद सिद्धार्थनगर (उ0प्र0) से सम्बन्धित वारण्टीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टीगण का विवरण-
1.इन्द्रजीत पुत्र कुमार निवासी हसवापार थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।
2.पुल्लु पुत्र छोटक निवासी हसवापार थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।
3.ओमप्रकाश पुत्र बदलू निवासी चोरईताल थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 रामसहाय धऱ दूबे थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.उ0नि0 अमित कुमार शाही चौकी प्रभारी सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.हे0का0 जालन्धर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.का0 चन्दन पाल, कमलेश सिंह, अखिलेश कुमार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।