Latest News

कर्नाटक की महिला मंत्री बोलीं-BJP विधायक ने ‘प्रॉस्टिट्यूट’ कहा:  विधान परिषद अध्यक्ष से शिकायत की; MLA रवि ने कहा- आरोप झूठे

कर्नाटक की महिला मंत्री बोलीं-BJP विधायक ने ‘प्रॉस्टिट्यूट’ कहा: विधान परिषद अध्यक्ष से शिकायत की; MLA रवि ने कहा- आरोप झूठे


बेंगलुरु2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर की शिकायत के बाद उनके समर्थक जबरन विधानसभा में दाखिल हुए, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।

कर्नाटक की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने गुरुवार को भाजपा विधायक सीटी रवि पर अपमानजनक शब्द बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेलगावी विधान परिषद में रवि ने उन्हें ‘प्रॉस्टिट्यूट’ कहा।

लक्ष्मी ने कांग्रेस सदस्यों के साथ विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना के बाद हेब्बालकर के समर्थकों ने रवि की कार को घेर लिया और प्रदर्शन किया।

भाजपा विधायक रवि ने लक्ष्मी हेब्बालकर के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला है। कांग्रेस झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा रही है। उन्होंने कभी महिला मंत्री के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।

अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हुई बहस

गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक संसद में दिए अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक रवि ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘ड्रग एडिक्ट’ कहा। इसके बाद हेब्बालकर ने चिल्लाते हुए रवि को बताया और कहा कि उन्होंने कार से एक आदमी को कुचल कर मारा है। इस बात से गुस्साए रवि ने हेब्बालकर को कई बार कथित तौर पर ‘प्रॉस्टिट्यूट’ कहा।

कर्नाटक विधानसभा के वेल में एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते भाजपा और कांग्रेस विधायक। तस्वीर में लक्ष्मी हेब्बालकर और सीटी रवि दोनों मौजूद हैं।

कर्नाटक विधानसभा के वेल में एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते भाजपा और कांग्रेस विधायक। तस्वीर में लक्ष्मी हेब्बालकर और सीटी रवि दोनों मौजूद हैं।

विधान परिषद के अध्यक्ष बोले- ऐसी कोई घटना रिकॉर्ड में नहीं विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी ने मंत्री लक्ष्मी के आरोपों की जांच के लिए वीडियो और ऑडियो फुटेज की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा- जब यह घटना हुई तब विधान परिषद स्थगित हो गई थी और सभी माइक्रोफोन्स बंद थे। स्टेनोग्राफर भी नहीं थे, इसलिए कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं है।

सीएम सिद्धारमैया बोले- पुलिस में शिकायत करेंगे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हेब्बालकर पुलिस में शिकायत करेंगी। वहीं सीएम के बेटे यतींद्र ने कहा कि भाजपा विधायक ने कई बार उनकी मंत्री को इस शब्द से बुलाया। कांग्रेस विधायक बीके हरिप्रसाद ने भी कहा कि जब बीजेपी विधायक ने कमेंट किया तब वह वहीं मौजूद थे। सभ्य समाज में इस तरह की भाषा नहीं बोली जाती है। यह महिलाओं के प्रति बीजेपी की सोच दिखाता है।

——————————-

ये खबरें भी पढ़ें…

कर्नाटक वक्फ मामला, मंत्री प्रियंक खड़गे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर रिश्वत देने का आरोप लगाया

कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनवर मणिपदी के एक पुराने वीडियो से जुड़ा विवाद सामने आया है। कांग्रेस ने दावा किया कि यह वीडियो कुछ साल पुराना है और इसमें अनवर मणिपदी ने तत्कालीन CM येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की रिपोर्ट दबाने के लिए मणिपदी को 150 करोड़ रुपए रिश्वत ऑफर की थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

39 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement