जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड नौगढ़़ के ग्राम पंचायत जगदीशपुर राजा में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया
दिनांक 17.12.2024 को श्री जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड नौगढ़़ के ग्राम पंचायत जगदीशपुर राजा में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सचिव द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पार्क की बाउण्ड्रीवाल एवं मिट्टी पटाई कार्य कराया जा रहा है। पार्क में मिट्टी पटाई एवं समतलीकरण व अन्य कार्य अतिशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के समय ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
ग्राम पंचायत में आर0आर0सी0 सेन्टर निर्मित किया गया है, परन्तु वर्तमान में संचालित नही है। ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु निर्धारित प्रचार वाहन ई-रिक्शा का क्रय करने के निर्देश दिया गया l ग्राम सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित एस.ओ.पी के अनुसार तत्काल आर0आर0सी0 सेन्टर का संचालन कराना सुनिश्चित करें।