Latest News

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- कंगारुओं का पहला विकेट गिरा:  जडेजा ने सैम कोंस्टास को पवेलियन भेजा, ख्वाजा-लाबुशेन नाबाद; स्कोर 112/1

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- कंगारुओं का पहला विकेट गिरा: जडेजा ने सैम कोंस्टास को पवेलियन भेजा, ख्वाजा-लाबुशेन नाबाद; स्कोर 112/1


मेलबर्न4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रवींद्र जडेजा ने भारत को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने सैम कोंस्टास को LBW किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में एक विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं। डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW किया।

इंडियन टीम में एक बदलाव हुआ है। शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग-11 से ऑस्ट्रेलिया ने 2 बदलाव किए। जोश हेजलवुड और नाथन मैकस्विनी बाहर हुए, उनकी जगह स्कॉट बोलैंड और सैम कोंस्टास को एंट्री मिली। भारत ने पहला और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता, इसलिए सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का स्कोरबोर्ड

मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

लाइव अपडेट्स

46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लंच ब्रेक- ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला सेशन

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियन बैटर्स के नाम रहा। खासकर डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास के नाम। उन्होंने 60 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सेशन के 25 ओवर में एक विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।

01:20 AM26 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 पार हुआ, ख्वाजा-लाबुशेन नाबाद

22वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। मार्नस लाबुशेन ने जडेजा के ओवर की आखिरी 2 बॉल पर चौके जमाते हुए स्कोर 100 पार कराया।

01:11 AM26 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, कोंस्टास आउट

ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर पहला विकेट गंवाया। यहां सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW किया।

12:42 AM26 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

सैम कोंस्टास की बैटिंग पर इरफान पठान

12:38 AM26 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास की फिफ्टी

डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 14वें ओवर में मोहम्मद सिराज की पहली बॉल पर 2 रन लेकर करियर का पहला अर्धशतक जमाया।

कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी बनाई।

कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी बनाई।

12:32 AM26 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार पहुंचा, ओपनर्स क्रीज पर

11वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। सैम कोंस्टास ने बुमराह के ओवर की तीसरी बॉल पर 2 रन लेकर टीम के लिए 50वां रन बनाया।

12:29 AM26 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, बातचीत भी हुई

10 ओवर के बाद ब्रेक में भारतीय बैटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारा। दोनों में थोड़ी बहस भी हुई। ऐसे में अंपायर्स में बीच बचाव किया।

अगले ही ओवर में सैम कोंस्टास ने बुमराह की बॉल पर 3 बाउंड्री जमाई। इनमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

12:07 AM26 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

सैम कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 3 बाउंड्री लगाई

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 7वें ओवर में डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच शानदार कॉन्टेस्ट देखने को मिला। कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 3 बाउंड्री जमाई। इनमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

11:55 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

खालिस्तानी और भारतीय समर्थक भिड़े

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थक भिड़े। एक दर्जन खालिस्तानी झंडा लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे। इसका भारतीय लोगों ने विरोध किया। भारतीय समर्थकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए।

11:51 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत ने पहला रिव्यू गंवाया, ख्वाजा आउट होने से बचे

ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा आउट होने से बचे। मोहम्मद सिराज की इन स्विंग बॉल उनके पैड पर लगी। जोरदार अपील हुई, लेकिन फील्ड अंपायर ने नकारा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। रिप्ले से पता चला कि बॉल ऑफ स्टंप के थोड़ा ऊपर थी।

11:51 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

तीसरे ओवर में कोंस्टास में बुमराह की बॉल पर स्कूप शॉर्ट खेला, चूके

11:49 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत ने पहला रिव्यू गंवाया, ख्वाजा आउट होने से बचे

ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा आउट होने से बचे। मोहम्मद सिराज की इन स्विंग बॉल उनके पैड पर लगी। जोरदार अपील हुई, लेकिन फील्ड अंपायर ने नकारा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। रिप्ले से पता चला कि बॉल ऑफ स्टंप के थोड़ा ऊपर थी।

11:41 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम सिलेक्शन पर हैरानी जताई

11:29 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

सैम कोंस्टास डेब्यू कर रहे, मार्क टेलर ने कैप दी

11:02 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी टॉस जीतकर बैंटिंग चुनते। पिच अच्छी दिख रही है।

10:59 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

टॉस का रोल ​​​​​- बैटिंग करना पसंद करेंगी टीमें ​

मेलबर्न में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 2018 से 6 टेस्ट खेले, 4 जीते और 2 गंवाए। पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी 3 बार और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को भी 3 बार ही जीत मिली। यहां अब तक 116 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 57 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 42 मैच ही जीते हैं।

10:58 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

वेदर कंडीशन- बारिश की आशंका नहीं

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मौसम काफी गर्म रहेगा। मौसम वेबसाइट accu weather के अनुसार, मेलबर्न में 26 दिसंबर को बारिश के बिल्कुल भी चांस नहीं हैं। इस दिन यहां का तापमान 14 से 37 डिग्री सेल्शियस रहेगा।

10:58 PM25 दिसम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पिच रिपोर्ट- करीब 6 एमएम की घास छोड़ी

मेलबर्न में आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच पर लगभग 6 मिमी घास छोड़ी गई है। पिच क्यूरेटर मैट पेज ने कहा, मेलबर्न में बीते कुछ सालों की तरह ही पिच होगी। गेंद और बल्ले में बराबर की जंग देखने को मिलेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

16 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement