ब्रिस्बेन28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गई है। द गाबा स्टेडियम में बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत ने 252/9 के स्कोर से खेलना शुरू किया। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी आज महज 8 रन बना सकी। दोनों ने 47 रन की पार्टनरशिप की। फिलहाल, बारिश के कारण खेल रुका हुआ है।
केएल राहुल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क को 3 विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। टीम इंडिया ने शनिवार को टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड
आज भी बारिश बन सकती है बाधा
मैच के पांचवें दिन भी बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट AccuWeather के अनुसार, ब्रिस्बेन में 18 दिसंबर को बारिश होने के 55% चांस हैं। दूसरे दिन को छोड़ दें तो मैच में बाकी सभी दिन बारिश ने खेल प्रभावित किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

लाइव अपडेट्स
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बारिश के कारण खेल रुका
भारत के ऑलआउट होने के बाद ब्रिस्बेन में बारिश के कारण खेल रुका हुआ है।
49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इनिंग ब्रेक
51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत 260 रन पर ऑलआउट, आकाश दीप 31 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गई है। आकाश दीप 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रैविस हेड ने स्टंप कराया। आउट होने से पहले आकाश ने बुमराह के साथ मिलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया।
11:54 PM17 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
भारत ने फॉलोऑन बचाया, बुमराह-आकाश दीप नाबाद लौटे

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने नाबाद 39 रनों की साझेदारी करके इंडिया को फॉलोऑन से बचाया।
गाबा टेस्ट के चौथे दिन राहुल-जडेजा के अर्धशतकों के बाद बुमराह-आकाशदीप की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने फॉलोऑन बचा लिया। टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रन की जरूरत थी और आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। ऐसे में बुमराह-आकाश दीप ने अहम साझेदारी की। पढ़ें पूरी खबर
11:50 PM17 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 445 रन पर ऑलआउट

केएल राहुल 30 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 445 रन पर ऑलआउट हो गई। एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए, भारत से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए। भारत ने अपनी पारी शुरू की, भारी बारिश के बीच टीम ने 51 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। पढ़ें पूरी खबर…
11:50 PM17 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 400 पार

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन की शतकीय पारियां खेलीं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की पार्टनरशिप हुई। ओपनर उस्मान ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय खेमे से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…
11:50 PM17 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
पहले दिन का खेल बारिश में धुला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया है। शनिवार को ब्रिस्बेन में रुक-रुककर बारिश होती रही। दिन के आखिरी दो सेशन में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। पढ़ें पूरी खबर