Latest News

श्रावण मास में तनुश्री दत्ता ने खाया मटन:  ट्रोल हुईं तो बोलीं- सनातन धर्म पर तर्क-वितर्क में मुझसे कोई नहीं जीत सकता

श्रावण मास में तनुश्री दत्ता ने खाया मटन: ट्रोल हुईं तो बोलीं- सनातन धर्म पर तर्क-वितर्क में मुझसे कोई नहीं जीत सकता


32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार वह मटन खा रही हैं क्योंकि खाना शरीर के लिए औषधि की तरह होता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रावण मास में व्रत रखा था और व्रत के बाद मटन खाना शुरू किया।

वीडियो के कैप्शन में तनुश्री ने लिखा –

QuoteImage

अगर कोई आपको इतना परेशान कर दे कि आपकी मानसिक सेहत पर असर पड़े, तो सबसे पहले अपने खाने पर ध्यान दीजिए क्योंकि खाना ही दवा है! मेरी डाइट आयुर्वेद पर आधारित है, इसलिए मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि हालात चाहे जैसे भी हों, मैं फिट और फोकस्ड रहूं। आज मुझे अंदर से प्रेरणा मिली कि ये बात शेयर करूं मैंने आज श्रावण का व्रत रखा, शाम 7 बजे तक पानी पिया और फिर काली दाल, मटन और चावल बनाया।

QuoteImage

तनुश्री ने एक्टिंग की शुरुआत 2005 की बॉलीवुड फिल्म आशिक बनाया आपने से की थी।

तनुश्री ने एक्टिंग की शुरुआत 2005 की बॉलीवुड फिल्म आशिक बनाया आपने से की थी।

तनुश्री ने आगे लिखा –

QuoteImage

धार्मिक व्रत बहुत सख्त नहीं होने चाहिए, उन्हें शरीर की जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है। मेरे लिए ये तरीका बेस्ट है व्रत भी पूरा, मानसिक ताकत भी बढ़े, फिर फास्ट ब्रेक में हाई प्रोटीन और पौष्टिक आहार भी ले लेती हूं ताकि बॉडी भी टॉप परफॉर्मिंग रहे। आपको कैसा लगा? कमेंट में बताएं!

QuoteImage

इस वीडियो पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई।

एक यूजर ने तनुश्री से पूछा कि श्रावण के व्रत में मटन?

इसके जवाब में तनुश्री ने लिखा, “बंगाल में सारे व्रत ऐसे ही होते हैं। हम लोग शाम तक सिर्फ पानी पर उपवास करते हैं, फिर सूर्यास्त के बाद देवी को दिया गया भोग खाते हैं जिसमें बकरी का मांस होता है। हर संस्कृति अलग होती है। किसी को भी जज नहीं करना चाहिए। पूरा वीडियो देखो फिर टिप्पणी करो।”

तनुश्री ने भागम भाग, ढोल, गुड बॉय बैड बॉय, रिस्क जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

तनुश्री ने भागम भाग, ढोल, गुड बॉय बैड बॉय, रिस्क जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

इसके बाद उन्होंने एक और यूजर को जवाब दिया, जिसने उन पर मांस खाने को लेकर धर्म का सहारा लेने का आरोप लगाया था।

तनुश्री ने लिखा-

QuoteImage

क्या बकवास है? तुम देवी का अपमान कर रहे हो। तुम कोई लॉजिकल बात नहीं कर रहे। तांत्रिक-मांत्रिक?? पहले वीडियो देखो, फिर बोलो। लगता है तुम मानसिक रूप से अस्थिर हो। ये डाइट नेपाल में भी अपनाई जाती है, जहां हर घर में पशुपतिनाथ की पूजा होती है। सनातन धर्म पर तर्क-वितर्क में मुझसे कोई नहीं जीत सकता। मेरा ज्ञान और अनुभव भारत की सभी संस्कृतियों को शामिल करता है और तथ्यात्मक भी है। लोग बिना पूरी जानकारी के कुछ भी लिख देते हैं।

QuoteImage

हाल ही में तनुश्री ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

3 Views

Leave a Comment

Advertisement