प्रदुम्न कौशिक | बुलंदशहर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक में 72 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को स्वीकृति मिली।
बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगभग 72 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को स्वीकृति मिली।
बैठक निर्धारित समय से दो घंटे देर से शुरू हुई। इस देरी पर उषा शर्मा, सोनिया सैनी समेत अन्य महिला सभासदों ने नाराजगी जताई। बैठक में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 250 सफाई कर्मियों और 40 ड्राइवरों की नियुक्ति का प्रस्ताव पास किया गया।

गोशाला में 350 गौवंशों की देखभाल के लिए विशेष प्रावधान किए गए। इनके भरण-पोषण और देखभाल के लिए 9 आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी पारित हुआ। साथ ही, पालिका के विभिन्न विभागों में लिपिक और अन्य पदों पर नियुक्तियों को भी मंजूरी दी गई।

सभासद संजय यादव और आसिफ गाजी ने वार्डों में खराब पड़े वाटर कूलर की मरम्मत और हाईमास्ट लाइट लगवाने की मांग रखी। बैठक में ईओ डॉक्टर अश्विनी कुमार, जेई निर्माण सचिन, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।