नेशनल हाईवे बीच सड़क पर बच्चो के साथ महिला सड़क पर लेटी।।
महिला के इस रवैया से राहगीर हुए परेशान।।
सड़क से मीटिंग में जा रहे एसडीएम ,डॉ संजीव दीक्षित व प्रदीप कुमार यादव व सीओ मयंक द्विवेदी की सूझबूझ से महिला को बच्चो सहित सड़क से कराया किनारे।।
महिला को समझाबुझा कर भेजवाया जोगिया कोतवाली।।
सीओ मयंक द्विवेदी ने महिला को बच्चो सहित न्याय दिलाने का दिया भरोसा।।
पीड़ित महिला बांसी कोतवाली क्षेत्र के बभनीताल गांव की निवासी।।
जोगिया कोतवाली के एसएसबी कैम्प के सामने सड़क की घटना।।