श्रावस्ती3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में आंगनबाड़ी सहायिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना भिनगा-इकौना मार्ग के भामेपारा पुल के पास हुई। मृतका की पहचान शांति देवी के रूप में हुई है। जो आंगनवाड़ी में सहायिका बताई जा रहीं।
शांति देवी अपने बेटे सर्वेश कुमार के साथ बाइक पर इकौना बैंक पैसे निकालने जा रही थीं। भामेपारा पुल पर पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई।वहीं हादसे में शांति देवी बाइक से सड़क पर गिर गई जिनको सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बाइक चला रहा बेटा सर्वेश सुरक्षित है।

शांति देवी नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के मलौना खसियारी की रहने वाली थीं। वह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत थीं। सर्वेश ने बताया कि वे मजदूरों को भुगतान करने के लिए बैंक से पैसे निकालने जा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां पिछले 5 महीने से बीमार चल रही थीं और दवाई भी लेनी थी।
इकौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शांति देवी के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटे की शादी हो चुकी है। फिलहाल दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा है
IND vs ENG: Pat Cummins tips to bowl in England helped Nitish Reddy