मऊ में बस चालक की लापरवाही से ननिहाल जा रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी। यह घटना तब हुई जब बच्ची अपनी मां और भाई के साथ बस से नीचे उतर रही थी। इसी दौरान ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे बस के नीचे दबकर मासूम की मौत हो गयी।
.
बस का ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को किसी तरह से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मासूम बच्ची की मौत की सूचना उसके घर और ननिहाल में परिजनों को दी गयी। जिसके बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मामला थाना दोहरीघाट क्षेत्र के शक्करपुर गांव का है। शुक्रवार को शहर के बड़ी कम्हरिया की रहने वाली मोना (5) अपनी मां और भाई के साथ ननिहाल जाने के लिए घर से निकली थी। तीनों बस में सवार होकर शक्करपुर गांव जा रहे थे। बस गांव में पहुंचकर घर के ठीक सामने जा कर खड़ी हो गई।
बस के रुकते ही तीनों बस से नीचे उतने के लिए दरवाजे पर पहुंच गए। अभी मोना नीचे उतरी, तब तक बस चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया। इतने में बच्ची बस के नीचे चली गई। पहिया चढ़ने से बच्ची की मौत हो गयी। मृतका के मामा कमालुद्दीन ने बताया उन्होंने बस चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। दोहरीघाट के थानाध्यक्ष ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच करने में जुट गई है।