मथुरा में चलते-चलते इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार बुजुर्ग ने स्कूटी को रोड के किनारे खड़ा कर अपनी जान बचाई। स्कूटी में लगी आग को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
.
शहर कोतवाली इलाके स्थित भूतेश्वर के पुल के नीचे अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी में से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते स्कूटी में आग लग गई, स्कूटी सवार व्यक्ति ने स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर अपनी जान बचाई। स्कूटी में आग लगने के बाद दोनों और लंबा जाम लग गया। स्कूटी में लगी आग में विकराल रूप ले लिया।
घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया। मगर तब तक स्कूटी जलकर राख हो गई।
स्कूटी में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी।
बैटरी को सही कराने के लिए जा रहा था बुजुर्ग
स्कूटी चालक श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि मैंने अभी 2 महीने पहले ही सौंख अड्डे से नई बैटरी सलीम खान नामक व्यक्ति की दुकान से बैटरी डलवाई थी, जो बार-बार दिक्कत दे रही थी। इसी को सही करने के लिए उसकी दुकान जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही भूतेश्वर पुल के नीचे अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से मेरी स्कूटी में आग लग गई।
अचानक हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से स्कूटी जलकर राख हो गई, घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई थी, सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, परंतु जब तक स्कूटी जलकर पूरी तरह से राख हो गई।