Latest News

महाराष्ट्र में 3 साल की भतीजी को थप्पड़ मारा, मौत:  किचन के स्लैब से सिर टकराया था; चाचा ने शव जलाकर झाड़ी में फेंका; चार दिन बाद अरेस्ट

महाराष्ट्र में 3 साल की भतीजी को थप्पड़ मारा, मौत: किचन के स्लैब से सिर टकराया था; चाचा ने शव जलाकर झाड़ी में फेंका; चार दिन बाद अरेस्ट


मुंबई26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी चाचा ने बताया कि वह वह लड़की के साथ खेल रहा था, तभी मजाक में उसने बच्ची को थप्पड़ मार दिया।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स ने अपनी 3 साल की भतीजी को थप्पड़ मारा। बच्ची का सिर किचन के स्लैब से टकराया और उसकी मौत हो गई। शख्स ने शव को जलाकर मुंबई के पास झाड़ियों में फेंक दिया। 4 दिन बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक लड़की 18 नवंबर को प्रेम नगर स्थित अपने घर के पास से लापता हो गई थी। 21 नवंबर को मुंबई के पास उल्हासनगर से लड़की का शव बरामद किया गया। पोस्टमाॅर्टम और जांच के बाद शव की शिनाख्त हो पाई।

पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में मामला खुला

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घरवालों से पूछताछ की इस दौरान उसके चाचा ने जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि चाचा ने बताया कि उसने जानबूझकर बच्ची को नहीं मारा।

उसने पुलिस को बताया कि वह लड़की के साथ खेल रहा था, तभी मजाक में उसने बच्ची को थप्पड़ मारा, जिससे वह रसोई के स्लैब से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह डर गया और घबराहट में उसने लड़की के शव को जलाकर नष्ट करने की कोशिश की।

DCP बोले- बच्ची के लापता होने पर मां ने शिकायत की थी

DCP सचिन गोरे ने बताया, बच्ची के लापता होने के बाद उसकी मां की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच के बाद बच्ची का शव आज हिल लाइन थाने से कुछ दूरी पर मिला। जांच के बाद मामले की खुलासा हुआ।

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

यूपी में चाचा ने गला दबाकर भतीजी को मारने का किया प्रयास:हालत गंभीर; आरोपी चाचा मौके से फरार

उत्तर प्रदेश के जालौन कोतवाली क्षेत्र के दहगुआ गांव में एक युवक ने अपनी नाबालिग भतीजी निशा का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था। घटना के समय लड़की ने शोर मचाया, जिसे सुनकर घर के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों के आने पर चाचा फिरोज मौके से फरार हो गया था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

18 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement