Latest News

गोरखपुर महोत्सव में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:  सांसद रविकिशन और सिंगर रितेश के आगे भीड़ बेकाबू; भगदड़ मची, एक-दूसरे पर गिरे लोग – Gorakhpur News

गोरखपुर महोत्सव में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: सांसद रविकिशन और सिंगर रितेश के आगे भीड़ बेकाबू; भगदड़ मची, एक-दूसरे पर गिरे लोग – Gorakhpur News


गोरखपुर महोत्सव में शनिवार को भोजपुर नाइट शो था। सांसद रविकिशन और सिंगर रितेश पांडेय के जा ये चंदा… गाने पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। पीछे से आगे आने के लिए दर्शक धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। पुलिस के लिए भी भीड़ संभालना मु

.

सिंगर की अपील- पुलिस डंडा न मारे, महाराज जी देख रहें पुलिस लाठियां भांजती रही, मंच से सिंगर अपील करते रहे…पीछे शांति रखें। कोई भगदड़ न हो। प्रेम से रहें। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि किसी को डंडा न मारें। प्रेम से सब लइका-युवा रहें। मैं जान रहा हूं कि लाखों की भीड़ है, लेकिन आप लोग भगदड़ न करें। किसी को चोट न आए… भैया लोग आराम से… आराम से। महाराज जी (योगी) का क्षेत्र है। महाराज जी लाइव देख रहे हैं। पूरा देख आपको देख रहा है। युवा लोग उत्साहित न हों।

पहले 3 तस्वीरें

पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो सामने आया है। जिसमें कई पुलिवाले लाठीचार्ज करते दिखे।

पंडाल में बनाई गई बैरिकेडिंग भगदड़ में टूट गई।

पंडाल में बनाई गई बैरिकेडिंग भगदड़ में टूट गई।

भगदड़ मची तो लोग एक-दूसरे पर गिर गए, बैरिकेडिंग टूट गई।

भगदड़ मची तो लोग एक-दूसरे पर गिर गए, बैरिकेडिंग टूट गई।

रवि किशन-रितेश पांडेय ने सजाई भोजपुरी नाईट की महफिल जैसे ही गोरखपुर महोत्सव के भोजपुरी नाइट में “जईसन सोचले रहेली वाइसन भैया मोर बाटे, सांसद बेजोड़ बाटे हो…गाने की धुन गूंजी तो पूरा पूरा पंडाल तालियों, सीटियों और हूटिंग से सराबोर हो गया। सर्द रात में गोरखपुर के लोगों ने भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर रितेश पाण्डेय ने अपनी आवाज से जैसे ही गोरखपुर के लोगों का दिल छुआ, पूरा माहौल मस्ती में बदल गया।

मौका था गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन के शानदार कार्यक्रम भोजपुरी नाइट का। जिसमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन और रितेश पाण्डेय ने अपनी प्रस्तुति से शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रितेश के हिट गीतों पर युवाओं की झूमती भीड़ और रवि किशन के ठुमकों ने महोत्सव को और भी खास बना दिया।

रवि किशन और अवधेश मिश्रा का खास अंदाज रवि किशन ने मंच पर जमकर ठुमके लगाते हुए गोरखपुर के लोगों का दिल जीत लिया। भोजपुरी फिल्म के विलेन कलाकार अवधेश मिश्रा भी कार्यक्रम में पहुंचे। दर्शक दीर्घा में बैठकर वह भी भोजपुरी गीतों का आनंद उठाते रहे।

शुक्रवार को जुबिन नौटियाल के साथ ‘काबिल’ हुआ गोरखपुर का दिल

शुक्रवार रात 9.42 बजे पर्दे के पीछे से जैसे ही मेरी चौखट पे चल के आज चारो धाम आए हैं…बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं…भक्ति गाने की आवाज आई, वैसे ही सर्द रातों में गर्मी का माहौल दिखने लगा।बहुत आईं-गईं यादेंं, मगर इस बार तुम्हीं आना…इस सॉग के साथ सिर पर स्कार्फ, कार्गो जींस और ब्लैक जैकेट में जैसे ही जुबिन नौटियाल स्टेज पर आए यूथ्स से लेकर बच्चे-बड़े, लड़कियों और महिलाओं के शोर-शराबा और सीटियों से पूरा चंपा देवी पार्क गूंज उठा। मौका था ‘गोरखपुर महोत्सव-2025’ के पहले बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल के लाइव कॉन्सर्ट का।



Source link

Share This Post

20 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement