Latest News

तीसरी तिमाही में हुंडई मोटर का मुनाफा 19% घटा:  रेवेन्यू 1.3% घटकर ₹16,648 करोड़ रहा, लिस्टिंग के बाद 12% शेयर

तीसरी तिमाही में हुंडई मोटर का मुनाफा 19% घटा: रेवेन्यू 1.3% घटकर ₹16,648 करोड़ रहा, लिस्टिंग के बाद 12% शेयर


  • Hindi News
  • Business
  • Hyundai Motor Q3 Results: Hyundai Motor Net Profit Falls 19% To Rs 1,161 Cr, Revenue Declines 1.3%

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 1,161 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 19% घटा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,425 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हुंडई मोटर का कॉन्सोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.3% घटकर 16,648 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 16,875 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

टोटल इनकम 2% घटकर 16,893 करोड़ रुपए रही

तीसरी तिमाही में टोटल इनकम की बात करें तो, हुंडई मोटर ने 16,893 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 2.03% घटी है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने टोटल 17,244 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

लिस्टिंग के बाद हुंडई का शेयर 12% गिरा

नतीजों के बाद हुंडई मोटर का शेयर आज (मंगलवार, 28 जनवरी) 1% गिरकर 1,627 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। शेयर ने पिछले 5 दिन में 5.79% और एक महीने में 9.44% का निगेटिव रिटर्न दिया है। हुंडई मोटर इंडिया 22 अक्टूबर 2024 को BSE-NSE पर लिस्ट हुई थी। तब से अब तक इसमें 11.76% की गिरावट हुई है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.32 लाख करोड़ रुपए है।



Source link

Share This Post

80 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement