Latest News

होंडा SP160 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.21 लाख:  स्पोर्टी बाइक में डिजिटल डिस्प्ले और डुअल डिस्क ब्रेक, अपाचे RTR160 से मुकाबला

होंडा SP160 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.21 लाख: स्पोर्टी बाइक में डिजिटल डिस्प्ले और डुअल डिस्क ब्रेक, अपाचे RTR160 से मुकाबला


नई दिल्ली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टिवा 125 और SP125 को अपडेट करने के ठीक बाद, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने SP160 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्पोर्टी बाइक में OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए गए हैं। बाइक अब कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल इन्सट्रुमेंट क्लस्टर और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी।

बाइक दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,21,951 रुपए और डुअल डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,27,956 लाख रुपए है। दोनों कीमतें एक्स शोरूम हैं। अपडेटेड मोटरसाइकिल अब देशभर में HMSI डीलरशिप पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। 160CC सेगमेंट में ये बाइक बजाज की यामाहा FZ, बजाज पल्सर P150, सुजुकी जिक्सर और TVS अपाचे RTR160 2V को टक्कर देगी।

होंडा SP160 : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंटकीमतपुरानी कीमतअंतर
सिंगल डिस्क₹1,21,951₹1,18,951₹3,000
डिस्क₹1,27,956₹1,23,351₹4,605

2025 होंडा SP160 में नया क्या? होंडा SP160 को नए ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसके मस्कुलर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें रेडिएंट रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक कलर शामिल हैं।

बाइक के फ्रंट में बेहतर लुक देने के लिए नया LED हेडलैंप और स्पोर्टी श्राउड वाला मस्कुलर फ्यूल टैंक है। अन्य हाइलाइट्स में एयरोडायनामिक अंडरकाउल और क्रोम कवर के साथ बोल्ड मफलर शामिल हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं। रियर में LED टेललाइट भी है।

बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का नया TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह सिस्टम होंडा रोडसिंक ऐप के साथ कंपेटेबल है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी है।

हार्डवेयर : 276mm के डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक बाइक के बाकी हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक है। ब्रेकिंग सेटअप में डबल डिस्क वैरिएंट में 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक शामिल है, जबकि सिंगल डिस्क वैरिएंट में 130mm रियर ड्रम ब्रेक है।

बाइक 80-सेक्शन फ्रंट और 130-सेक्शन रियर टायर सेटअप के साथ दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील पर चलती है। इसका व्हीलबेस 1,347mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 177mm, सीट की ऊंचाई 79mm और फ्यूल टैंक 12 लीटर का है।

परफॉर्मेंस : 13.5hp पावरफुल इंजन कंपनी ने बाइक में 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है। ये इंजन यूनिकॉर्न और एक्सब्लेड में भी आता है, लेकिन SP160 के इंजन को दोनों बाइक से ज्यादा पावरफुल और टॉर्की बनाने के लिए ट्यून किया है। ये 7500 rpm पर 13.5hp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन OBD2B के अनुरूप है, यानी बाइक E20 पेट्रोल पर भी चलेगी।

ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। SP160 बजाज पल्सर N160 और TVS अपाचे RTR 160 4V जैसी स्पोर्टी बाइक की तुलना में कम पावरफुल है, लेकिन ये पल्सर P150, यामाहा FZ और सुजुकी जिक्सर को टक्कर देती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

25 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement