5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हॉलीवुड की पॉपुलर एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस एनिमेटेड फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के साथ ही उनके दोनों बेटों अबराम खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
क्या है फिल्म की कहानी है? ‘मुफासा: द लायन किंग’ में रफीकी को प्राइड लैंड्स के राजा की कहानी बताने के लिए जोड़ा गया है। इसमें एक अनाथ शावक मुफासा और एक दयालु शेर ताका की कहानी है, जो शाही परिवार का उत्तराधिकारी होता है। दोनों मिलकर अपनी यात्रा पर निकलते हैं, जहां वे कुछ खास दोस्तों के साथ नई चुनौतियों का सामना करते हैं।

इन सितारों ने फिल्म के किरदारों को दी अपनी आवाज शाहरुख खान और महेश बाबू ने हिंदी और तेलुगु में मुफासा को अपनी आवाज दी है। अभी हाल ही में यह घोषणा की गई है कि तमिल अभिनेता अर्जुन दास तमिल में मुफासा की आवाज होंगे। इसके अलावा, कई अन्य सितारों ने भी फिल्म में डबिंग की है।
मुफासा: द लायन किंग (हिंदी)
- मुफासा के लिए शाहरुख खान
- सिंबा के लिए आर्यन खान
- मुफासा (शावक) के लिए अबराम खान
- पुंबा के लिए संजय मिश्रा
- टिमोन के लिए श्रेयस तलपड़े
- रफीकी के लिए मकरंद देशपांडे
- ताका के लिए मियांग चांग

मुफासा: द लायन किंग (तमिल)
- मुफासा के लिए अर्जुन दास
- ताका के लिए अशोक सेलवन
- पुंबा के लिए रोबो शंकर
- टिमोन के लिए सिंगम पुली
- युवा रफीकी के लिए वीटीवी गणेश
- किरोस के लिए एम. नासिर

मुफासा: द लायन किंग (तेलुगु)
- मुफासा के लिए सुपरस्टार महेश बाबू
- पुंबा के लिए ब्रह्मानंदम
- टिमोन के लिए अली
- ताका के लिए सत्यदेव
- किरोस के लिए अयप्पा पी शर्मा
‘मुफासा: द लायन किंग’ को गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि ‘मुफासा: द लायन किंग’ को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

सोर्स- GOOGLE TRENDS