Latest News

HCL टेक का मुनाफा 10% घटकर ₹3,843 करोड़:रेवेन्यू 30,349 करोड़ रुपए रहा, प्रति शेयर ₹12 का डिविडेंड देगी कंपनी

HCL टेक का मुनाफा 10% घटकर ₹3,843 करोड़:रेवेन्यू 30,349 करोड़ रुपए रहा, प्रति शेयर ₹12 का डिविडेंड देगी कंपनी




IT कंपनी HCL टेक की पहली तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 30,805 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 30,349 करोड़ रुपए रहा। वहीं अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 25,616 करोड़ रुपए रहा और उसने टोटल 1,345 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। टोटल इनकम में से खर्च और टैक्स घटा दें, तो कंपनी को पहली तिमाही में 3,843 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 10% कम है। HCL टेक ने सोमवार (14 जुलाई) को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26, पहली तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों में आम आदमी के लिए क्या रहा? अगर आपके पास HCL टेक के शेयर हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। क्या होता है स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड? कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंड अलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा? रिजल्ट से पहले HCL का शेयर आज 1.51% की गिरावट के साथ 1,613.50 रुपए पर बंद हुआ। HCL टेक के शेयर ने पिछले 5 दिन में 5% रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीने में शेयर 6% और 6 महीने में 11% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर 3% चढ़ा है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी का शेयर 16% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 4.37 लाख करोड़ रुपए है। HCL टेक के फाउंडर हैं शि‌व नाडर HCL टेक के फाउंडर शि‌व नाडर हैं। उन्होंने HCL को 1976 में स्थापित किया था। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर का काम करती है।



Source link

Share This Post

25 Views

Leave a Comment

Advertisement