Latest News

हरियाणवी सिंगर का दूसरा गाना बैन:  ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ से मशहूर हुए थे, बोले-लॉस कौन भरेगा, अब भोजपुरी सॉन्ग गाने पड़ेंगे – Jind News

हरियाणवी सिंगर का दूसरा गाना बैन: ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ से मशहूर हुए थे, बोले-लॉस कौन भरेगा, अब भोजपुरी सॉन्ग गाने पड़ेंगे – Jind News


अंकित बालियान की 112 NE में एक्टिंग करते हुए फोटो।

हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आधार पर हरियाणवी गानों को बैन करने का विरोध बढ़ने लगा है। ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान’ फेम सिंगर अंकित बालियान ने अब 2 गाने बैन होने पर एतराज जताया है।

.

अंकित ने सोशल मीडिया पर आकर कहा, “मेरे 250 मिलियन व्यूज वाले गाने के बाद एक और गाना 112-NE बैन कर दिया, जिस पर 10 मिलियन व्यूज थे। इससे होने वाला फाइनेंशियल लॉस कौन भरेगा? ऐसे तो हम हरियाणा छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। अब पंजाब, यूपी या भोजपुरी सॉन्ग गाने पड़ेंगे।”

बता दें कि हरियाणा में अब तक गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 30 से ज्यादा गाने बैन हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गाने मासूम शर्मा के हैं। इसके अलावा अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फोगाट, रैपर ढांडा न्योलीवाला के गाने भी बैन हुए हैं।

अंकित बालियान का गाना ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ 15 फरवरी 2023 को रिलीज हुआ था।

सिंगर अंकित बालियान की 2 अहम बातें…

1. अब तक 5-6 गाने दिए, उनमें भी 2 बैन कर दिए बालियान ने कहा, “सभी को हाथ जोड़कर राम राम, कल मेरे चैनल से एक गाना 112 NE यूट्यूब पर बैन कर दिया गया। पहले 250 मिलियन के गाने को डिलीट करवाकर इनका पेट नहीं भरा (सब्र नहीं आया)। मुझे सुनने वाली चाची, ताई, बहन सुनकर बता दो, मेरा कौन सा ऐसा गाना है कि जिसे घर परिवार में बैठकर सुन नहीं सकते, देख नहीं सकते? मेरे कौन से गाने से समाज खराब हो रहा है?

मैं 2 साल पहले ही सिंगिंग की लाइन में आया और अब तक मैने 5-6 गाने दिए हैं, जिनमें से 2 गाने बैन हो गए। अंकित बालियान के क्या पांच गाने ही ऐसे खतरनाक हो गए कि इनसे समाज खराब हो गया और गानों को बैन करवाना पड़ा?

2. मेरे नुकसान का हर्जाना कौन देगा मुझे किसी कंपनी ने प्रोड्यूस नहीं किया और न ही किसी ने पैसा दिया। मैंने अपने खुद के दम पर गाने किए और रुपए खर्च कर उन्हें लॉन्च किया, लेकिन सरकार ने इन्हें बैन करवा दिया। मेरा यह जो फाइनेंशियल लॉस हुआ है, इसका हर्जाना कौन देगा? कौन इनको भुगतेगा, बताओ? क्यों आज मेरा सपोर्ट नहीं किया जा रहा, क्यों आज लोग मेरे सपोर्ट में नहीं खड़े? मीडिया भी हमारी इस मजबूरी को दिखाए।”

शामली रोड शो को लेकर अंकित पर FIR हो चुकी अंकित बालियान पर शामली में FIR भी दर्ज हो चुकी है। दरअसल, 27 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के शामली में लिलौन बाईपास पर अंकित बालियान का स्वागत समारोह हुआ था। यहां से गाड़ियों और बाइकों पर काफिले के साथ जुलूस निकाला गया। इसमें प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। इस रोड शो में कुछ समर्थकों ने हुड़दंगबाजी की थी, जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करने के मामले में अंकित बालियान समेत 40 से ज्यादा समर्थकों पर FIR दर्ज हुई थी।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

हरियाणवी सिंगर बोले-मासूम रोहतकिया से सबक सीखें:गन कल्चर गानों से पंजाब में आतंकवाद फैला, आर्टिस्ट UK-कनाडा भागे, सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ

हरियाणा CM नायब सैनी के पब्लिसिटी OSD व सिंगर गजेंद्र फोगाट ने कहा कि मासूम शर्मा को अमित सैनी रोहतकिया से सबक लेना चाहिए। मासूम के 2-4 गाने बैन हुए तो वह शोर मचाने लगे लेकिन अमित सैनी ने अपना जवाब जरूर दिया लेकिन कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं की। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

Share This Post

17 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement