पीठ पर टांगे इसी बैग और टी-शर्ट की पहचान से पकड़ा गया आरोपी।
गुजरात के वलसाड में बीते 14 नवंबर को 19 साल की छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाला आरोपी सीरियल किलर निकला है। आरोपी ने इस वारदात के पहले 25 दिन में हीं चार और हत्याओं का जुर्म कबूल किया है। गुजरात पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। पूछता
.
पहले गुजरात से जुड़ा पूरा मामला जानिए…स्टूडेंट की लाश से भी दो-तीन बार दुष्कर्म किया था
आरोपी राहुल जाट ने वलसाड के पारडी तालुका के मोतीवाला इलाके में रहने वाली बी-कॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट का अपहरण कर लिया था। हथियार की नोंक पर उसे झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, आरोपी वारदात वाली शाम को फिर इसी जगह लौटा था और छात्रा के शव के साथ भी दो-तीन बार दुष्कर्म किया था। इसी दौरान कुछ लोगों के आने की आहट सुनकर जल्दबाजी में अपनी टी-शर्ट और बैग छोड़कर भाग निकला था।
वारदात वाले दिन वलसाड रेलवे स्टेशन पर टहलते हुए नजर आया था आरोपी।
वारदात का शिकार हुई स्टूडेंट देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार उसकी तलाश में जुटा। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की दो टीमों ने भी तलाश शुरू की। एक सीसीटीवी कैमरे में छात्रा ट्यूशन से घर लौटते नजर आई। लेकिन इसके बाद बीच रास्ते में ही गायब हो गई। इसलिए पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास का इलाका छानना शुरू किया। आखिरकार रात को मोतीवाला फाटक के पास झाड़ियों से उसका शव बरामद हुआ था। पैनल पीएम की प्राथमिक रिपोर्ट में रेप और उसके बाद गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी।
ऐसे पकड़ में आया था आरोपी

उदवाडा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था आरोपी। यहां से राजस्थान जाने वाला था।
पारडी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद वलसाड एलसीबी, एसओजी समेत वलसाड जिला पुलिस की कुल 10 अलग-अलग टीमें जांच में जुटी हुई थीं। लड़की के शव के पास से पुलिस को एक खाली बैग और एक टी-शर्ट मिली थी।
इन्हीं दो सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी। इसके बाद रेलवे ट्रैक के पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और पार्किंग के कैमरे से यही बैग टांगे और फेंके हुए कपड़े पहने एक शख्स नजर आया। इसके बाद पुलिस इसकी भी तलाश में जुटी। आखिरकार वारदात के 11वें दिन (24 नवंबर) आरोपी को गुजरात के ही उदवाडा रेलवे स्टेशन से अरेस्ट कर लिया गया।
25 दिन में ही पांच हत्याएं कबूलीं

रिक्रिएशन के दौरान आरोपी। वारदात वाले दिन यहीं बैठे हुए छात्रा को जाते हुए देखा था।
आरोपी राहुल ने कबूल किया है कि इस वारदात के एक दिन पहले ही उसने तेलंगाना सिकंदराबाद में भी लूट के दौरान एक महिला की हत्या की थी। वहीं, इससे पहले उसने अक्टूबर में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी थी। अक्टूबर में उसने पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को लूटने के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अक्टूबर में ही उसने कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर बीड़ी न देने की मामुली सी बात पर एक यात्री की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
फिलहाल आरोपी 5 दिसंबर तक रिमांड पर है

पुलिस को वह जगह बताते हुए, जहां छात्रा से रेप किया।
वलसाड एसपी करणराज बाघेला ने बताया कि आरोपी की बातों और उसके व्यवहार से लगता है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। आरोपी से पूछताछ में कुछ और अनसुलझे अपराधों का खुलासा होने की संभावना है। उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया जा रहा है। इस मामले में वलसाड पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए 5 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है।
खासकर ट्रेनों में चोरी करता था

वलसाड का मोतीवाला फाटक रेलवे ट्रैक, जहां आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह चोरी लूटपाट जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। देश के कई राज्यों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। आरोपी खासकर रात में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का कीमती सामान चोरी करता था। जब आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो उसने 10 हजार कीमत के विदेशी कंपनी के जूते पहने हुए थे। ये जूते भी उसने ट्रेन से चुराए थे। राहुल के के ऊपर अलग-अलग राज्यों में चोरी के कुल 13 मामले दर्ज हैं। राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ट्रकों से तेल चुराना गैर कानूनी हथियारों के मामले में जेल भी जा चुका है।