Latest News

अमेलिया के रनआउट को लेकर हरमनप्रीत की अंपायर से बहस:  7 मिनट तक खेल रुका रहा; ऋचा ने छोड़ा कैच; भारत-न्यूजीलैंड मैच के मोमेंट्स

अमेलिया के रनआउट को लेकर हरमनप्रीत की अंपायर से बहस: 7 मिनट तक खेल रुका रहा; ऋचा ने छोड़ा कैच; भारत-न्यूजीलैंड मैच के मोमेंट्स


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड ने दुबई में शुक्रवार को विमेंस टी-20 वर्ल्डकप 2024 में भारत को 58 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। 161 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान कीवी पारी के दौरान अमेलिया केर के रन आउट को लेकर कन्फ्यूजन हुआ। जिसकी वजह से मैच करीब 7 मिनट तक रूका रहा। वहीं ऋचा घोष ने छठे ओवर में न्यूजीलैंड की ओपनर सूजी बेट्स का आसान सा कैच छोड़ दिया। वहीं ब्रुक हॉलिडे ने दीप्ति शर्मा को जीवन दान दिया। पढ़ें मैच का मोमेंट्स…

1. अरुंधती की गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने सूजी बेट्स का कैच छोड़ा न्यूजीलैंड की पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने कप्तान सूजी बेट्स का कैच छोड़ दिया। उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 50 रन था। अरुंधती ने मिडिल स्टंप पर बॉल डाली। बेट्स जज नहीं कर पाई और उसे ऊपर उठा दिया। बॉल विकेट के पीछे काफी ऊंची उठ गई। भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष बॉल के नीचे तो पहुंच गई, लेकिन आसान सा कैच छोड़ दिया।

भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने 18 रन के निजी स्कोर पर सूजी बेट्स का कैच छोड़ दिया।

भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने 18 रन के निजी स्कोर पर सूजी बेट्स का कैच छोड़ दिया।

2. श्रेयांका पाटिल ने बेट्स का शानदार कैच लिया 8वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयांका पाटिल ने अरुंधति रेड्‌डी की गेंद पर न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स का बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लिया। सूजी बेट्स ने 24 गेंदों पर 27 रन बना कर आउट हुईं।

.श्रेयांका पाटिल ने सूजी बेट्स का कैच पकड़ कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया।

.श्रेयांका पाटिल ने सूजी बेट्स का कैच पकड़ कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया।

3. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट को लेकर कनफ्यूजन पहली पारी में अमेलिया केर को रन आउट न दिए जाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। भारतीय टीम ने 14वें ओवर में केर के दूसरे रन लेने के प्रयास में रन आउट की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया।

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 14वें ओवर दीप्ति शर्मा करा रही थीं। ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर बल्लेबाज अमेलिया केर थी। अमेलिया ने लॉन्ग-ऑफ पर शॉट खेला और 1 रन लेकर नॉनस्ट्राइक पर आ गईं। नॉनस्ट्राइक एंड की अंपायर ने दीप्ति शर्मा को उनका कैप दे दिया। वहीं लेग स्कॉयर पर अंपायर जैकलिन विलियम्स अपने जूते की फीते बांध रही थी। इस दौरान सोफी डिवाइन स्ट्राइक पर पहुंची अमेलिया केर को 1 रन के लिए वापस बुलाया। दोनों खिलाड़ी रन के लिए दौड़ पड़ी।

हरमनप्रीत ने गेंद को सीधे विकेटकीपर ऋचा घोष के पास थ्रो किया। घोष ने बिना गलती किए हुए स्टंप को गिरा दिया। अमेलिया केर को रन आउट मान कर पवेलियन लौटने लगी। इस बीच उन्हें थर्ड अंपायर ने पवेलियन लौटने से रोका। चूंकि अंपायर ने ओवर को समाप्त होने के संकेत दे दिए थे। ऐसे में इसे डेड बॉल माना गया। अमेलिया रन आउट से बच गई।

इसे लेकर अंपायर और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच काफी देर तक बहस चलता रहा। इस दौरान करीब 7 मिनट तक मैच रुका रहा। वहीं भारतीय हेड कोच अमोल मजूमदार भी रन आउट न दिए जाने पर निराश दिखाई दिए। वह बाउंड्री लाइन के पास फोर्थ अंपायर के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे थे।

14वें ओवर में दूसरे रन के प्रयास में अमेलिया केर रन आउट हो गईं। वह पवेलियन जाने लगी, थर्ड अंपायर ने उन्हें रोक लिया।

14वें ओवर में दूसरे रन के प्रयास में अमेलिया केर रन आउट हो गईं। वह पवेलियन जाने लगी, थर्ड अंपायर ने उन्हें रोक लिया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फील्ड अंपायर के साथ रन आउट न दिए जाने पर काफी देर तक बात की।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फील्ड अंपायर के साथ रन आउट न दिए जाने पर काफी देर तक बात की।

4. दीप्ति शर्मा को मिला जीवनदान 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा को जीवनदान मिला। उनका कैच ब्रुक हॉलिडे ने मिड-ऑन पर छोड़ दिया। दरसअसल 9.3 ओवर में ईडन कार्सन ने फुलटॉस बॉल फेंकी। जिसे दीप्ति शर्मा ने मिड-ऑन की तरफ खेल दिया। ब्रुक हॉलिडे आगे आ जाती हैं और गेंद उनके हाथ में भी आ जाती है, लगा कि वह कैच पकड़ लेंगी। लेकिन गेंद उनके अंगुली से छटक कर नीचे गिर जाती है।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

​​​​​​​भारत को विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 58 रन से हराया।​​​​​​​ न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 161 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। ​​​​​​​पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

37 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement