सिएट टायर्स शॉपी की ग्रांड ओपनिंग ब्लॉक प्रमुख ने काटा फीता
एंकर- यूपी के फतेहपुर जिले में सिएट टायर्स की ग्रैंड ओपनिंग लखनऊ बाईपास में हुई पांडे टायर्स के नाम से सीट शॉपी का भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवी और उत्तम उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए फतेहपुर जिले में सिएट टायर का शोरूम ना होने की वजह से जनपद के वाहन चालकों को सिएट टायर लेने के लिए प्रयागराज और कानपुर भागना पड़ता था इस समस्या का समाधान पांडे टायर्स ने करते हुए सिएट शोरूम का उद्घाटन कराया,सिएट कंपनी से आए रीजनल मैनेजर सुजीत सिंह ने बताया इस सिएट शॉपी में सिएट टायर्स की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध हैं कंपनी प्रत्येक टायर्स पर 3 साल की गारंटी देती है और इस शोरूम में जो भी ग्राहक सिएट टायर्स लेता है उसे कंपनी से मिलने वाली सारी सुविधाएं दी जाएगी वहीं पांडे टायर्स के प्रोपराइटर मनीष पांडे ने बताया कि जिले में यह उनका सिएट कंपनी का ऑथराइज्ड शोरूम है वर्तमान समय में हमारे यहां से सिएट टायर्स लेने पर ग्राहकों को विभिन्न उपहार भेंट किए जाएंगे सिएट टायर्स एक नामी ब्रांड टायर्स है जिले के लोगों को सिएट टायर्स लेने के लिए भागना नहीं पड़ेगा, सिएट टायर्स से संबंधित व्हील अलाइनमेंट,व्हील बैलेंसिंग टायर्स रिप्लेसमेंट, नाइट्रोजन फिलिंग सहित तमाम सुविधाएं मिलेंगी वंही ग्रांड ओपनिंग में उत्तम व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, मनोज साहू, ओंकार जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग रहें।
बाइट-
बाइट- मनीष पांडे, प्रोपराइटर