Latest News

*दो दिनों की बरसात में गोरखपुर हुआ जलमग्न. घर तक जाने के लिए लोग ले रहे हैं नाव का सहारा, मजदूरी करने वाले लोग काम बंद होने की वजह से मछली पकड़ते भी दिखे

गोरखपुर

रिपोर्ट–धनेश कुमार

 

 

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बरसात हो रही थी। लेकिन गोरखपुर में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे। लोगों की वेहाली का आलम यह था कि लोग गर्मी की वजह से एसी और कूलरों का सहारा ले रहे थे। लेकिन पिछले दो दिनों से शहर में हुई बरसात ने लोगों को राहत पहुंचाई है। वही बरसात की वजह से कई मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। गोरखपुर का शास्त्री चौक हो चाहे शास्त्री नगर या फिर जिला अस्पताल या गोलघर हर जगह जल जमाव की स्थिति है। ऐसा ही एक मोहल्ला बिछिया जंगल तुलसीराम वार्ड नंबर 23 का जायजा लेने जब हम वहां लोग नाव से अपने घर की ओर जाते हुए दिखे। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्या करें? आसपास जल जमा हो गया है, रास्ता भी डूबा पड़ा है। क्योंकि काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलना ही है, इसलिए नाव का सहारा लिया जा रहा है। बता दें कि यह नाव प्रशासन की तरफ से नहीं लगाई गई है। यह स्थानीय लोगों की अपनी नाम है, जिसका सहारा लेकर लोग यहां= वहां जा रहे हैं। उसी में कुछ लोग मछली मारने का भी काम कर रहे हैं ताकि उनकी जीविका चल सके।

 

Share This Post

68 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement