Latest News

गौतम गंभीर फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने भारत लौट रहे:  दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच में नहीं रहेंगे, 6 दिसंबर से पहले एडिलेड लौटेंगे

गौतम गंभीर फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने भारत लौट रहे: दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच में नहीं रहेंगे, 6 दिसंबर से पहले एडिलेड लौटेंगे


पर्थ3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गौतम गंभीर निजी कारणों से भारत लौट रहे हैं।

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच स्वदेश लौट रहे हैं। वे कैनबरा में 30 नवंबर से शुरू हो रहे दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के साथ नहीं रहेंगे। हालांकि, 6 दिसंबर से होने वाले एडिलेड टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।

भास्कर को मिली जानकारी के अनुसार, ‘गंभीर एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं।’ गंभीर के एक करीबी ने बताया कि गंभीर के परिवार में एक समारोह है। पहले और दूसरे मैच के बीच गैप भी है, इसलिए वे स्वदेश लौट रहे हैं। वे दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।’

भारतीय टीम बुधवार, 27 नवंबर को कैनबरा जाएगी, जहां टीम इंडिया को 30 नवंबर से प्राइम मिनिस्टर-11 के खिलाफ दूसरा प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। फिलहाल, भारतीय टीम 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से बढ़त पर है।

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया।

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया।

नायर और मोर्केल की देखरेख में ट्रेनिंग गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम अन्य कोचिंग स्टॉफ की देखरेख में ट्रेनिंग करेगी। इसमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और टी दिलीश कप्तान रोहित शर्मा की सलाह पर ट्रेनिंग देंगे।

भारतीय कप्तान 2 दिन पहले 24 नवंबर को टीम से जुड़े हैं। वे पैटर्नटी लीव पर थे। रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है।

रोहित शर्मा की यह फोटो शनिवार, 23 नवंबर की है। वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।

रोहित शर्मा की यह फोटो शनिवार, 23 नवंबर की है। वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।

भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीत भारतीय टीम ने सोमवार, 26 नवंबर को पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। चौथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम को दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके।

पर्थ टेस्ट में जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी।

पर्थ टेस्ट में जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी।

——————————————–

BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

पर्थ में भारत की जीत के टॉप-5 फैक्टर्स

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की है। टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। इस मुकाबले से पहले भारत के कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। टीम को घर में न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की हार झेलनी पड़ी थी। फिर भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पूरे मुकाबले में टिकने नहीं दिया। पर्थ में मिली इस ऐतिहासिक जीत के टॉप-5 फैक्टर्स…पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

25 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement