सिद्धार्थनगर
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन, अरूण कान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना मयफोर्स के नेतृत्व में आज दिनांक 17.09.2024 को थानाक्षेत्र के ग्राम पननी में कुछ लोगो द्वारा दलित बस्ती में धार्मिक सभा आयोजित कर ईसाई धर्म मे शामिल होने तथा उससे सम्बन्धित प्रार्थना करने से तमाम असाध्य रोगो एवं कष्टों के निवारण के दावा सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने के आधार पर थाना स्थानीय पर संबन्धित के विरुद्ध मु0अ0सं0-170/24 धारा 352, 351(3),उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 की धारा-3, 5(1) पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01.अभियुक्त चन्द्रभान पुत्र शेषमन निवीसी पननी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.फूलसिंह उर्फ पास्टर निवासी जोगियाबारी थाना फरेन्दा जिला महाराजगंज ।
*बरामदगी का विवरण-*
01.एक अदद धार्मिक पुस्तक बरामद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01.थानाध्यक्ष श्रीजीवन त्रिपाठी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.उ0नि0 नागेन्द्र प्रसाद यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.हे0का0 उदय प्रताप सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.का0 प्रशान्त सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।