Latest News

गंभीर बोले-हर मैच के बाद कोहली को आंकना ठीक नहीं:  फॉर्म की मुझे फिक्र नहीं, उनकी रनों की भूख अभी भी पहले मैच जैसी

गंभीर बोले-हर मैच के बाद कोहली को आंकना ठीक नहीं: फॉर्म की मुझे फिक्र नहीं, उनकी रनों की भूख अभी भी पहले मैच जैसी


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रेनिंग के दौरान मस्ती करते हुए गौतम गंभीर और विराट कोहली।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर वह चिंतित नहीं हैं। कोहली में रनों की उतनी ही भूख है, जितनी डेब्यू के समय थी। यही भूख उन्हें विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाती है।

गंभीर ने सोमवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हर मैच के बाद विराट का आकलन करना सही नहीं। मुझे यकीन है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में भी रन बनाएंगे।

कोहली ने टेस्ट की पिछली 8 पारियों में सिर्फ एक बार फिफ्टी जमाई है। तब उन्होंने दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 6 और 17 रन बनाए। जबकि कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 47 रन और दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाए।

गंभीर को उम्मीद- न्यूजीलैंड टेस्ट में विराट करेंगे वापसी गौतम गंभीर ने कहा- उम्मीद है कि विराट फॉर्म में लौट आएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में अपना बेस्ट देंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाना है। विराट को लेकर मेरी सोच एकदम साफ है कि वह विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने इतने साल से इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।

अगर हमें नतीजे अनुकूल मिल रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। हर खिलाड़ी रोज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकता है। हमारा काम खिलाड़ियों का समर्थन करते रहना है। मेरा काम बेस्ट 11 का चयन करना है, किसी को बाहर करना नहीं। हमें आठ टेस्ट लगातार खेलने हैं और सभी की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर हैं।

विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने में सचिन के बाद दूसरे खिलाड़ी क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही 100 शतक बनाए हैं। 80 शतकों के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 71 शतक लगाए हैं।

सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। जबकि विराट ने टेस्ट में 29, वनडे में 50 और टी-20 में एक शतक बनाया है। रिकी पोंटिंग ने टेस्ट में 41, वनडे में 30 शतक लगाए हैं

विराट ने टी-20 से संन्यास ले लिया है विराट ने टी-20 से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस साल भारत को वर्ल्ड कप जिताने के बाद टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया था। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच बने, उन्होंने 76 रन की अहम पारी खेली। विराट ने अब तक खेले 125 टी-20 में 4188 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप का टॉप रन स्कोरर बनने के बाद संन्यास का ऐलान किया।

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप का टॉप रन स्कोरर बनने के बाद संन्यास का ऐलान किया।

2013 और 2023 में IPL मैच के दौरान गंभीर और कोहली भिड़े थे IPL 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली ग्राउंड में ही भिड़ गए थे। कोहली उस मैच में आउट होने के बाद गाली देते हुए जा रहे थे, तो गौतम गंभीर ने उनके गाली देने पर सवाल उठाए। इसी तनातनी में इन दोनों ही दिग्गजों के बीच भयंकर टकराव देखने को मिला।

मामला इतना बिगड़ चुका था कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। ग्राउंड में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने मामला सुलझाया।

वहीं 1 मई 2023 को इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान गंभीर विराट कोहली से भिड़ गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली ने नवील उल हक को गाली दी थी। तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे। बाद में मैच रेफरी ने दोनों पर जुर्माना लगाया था।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

कोहली ने लिया गंभीर का इंटरव्यू:गौतम बोले- नेपियर टेस्ट में हनुमान चालीसा सुन रहा था; विराट को दिया मजबूत टीम बनाने का श्रेय

गौतम गंभीर के चीफ कोच बनने के बाद विराट कोहली ने BCCI टीवी के लिए इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की। पूरी खबर पढ़ें।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

33 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement