समरसता दिवस पर निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता
अजय सिंह
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेन्द्र नगर लखनऊ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ पश्चिम जिले के संयुक्त तत्वाधान में समरसता दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 दिसंबर 2024 को समय प्रातः 11:00 बजे कॉमर्स विभाग में किया गया ।
विषय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार: विकसित भारत 2047
कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक छत्राओ ने प्रतिभाग किया तथा अनेक विषय परक पोस्टर बनाये गए,
कार्यक्रम में नव युग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो०मंजुला उपाध्याय ने सभी का मनोबल बढ़ाया तथा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की शिक्षा के बारे में उपस्थित छात्राओं के सामने व्याख्यायित किया।
उन्होंने बताया की संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर ने सामाजिक वैमनस्यता को दूर कर समरस्ता तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण करने पर जोर दिया, हिंदी विभाग की प्रो०अपूर्व अवस्थी ने भी बाबा साहेब के बौद्ध धर्म ग्रहण करने की रोचक कहानी सुनाई एवं उनके विशाल व्यक्तित्व का बखान किया।
उन्होंने कहा की आंबेडकर का जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में डॉ सीमा पाण्डेय अनुरिमा बनर्जी डॉ सुखमनी गाँधी डॉ०चनप्रीत तथा डॉ० प्रतिभा चौहान तथा प्रो० नीतू सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ०प्रतिमा घोष ने किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कैंपस यूनिट की छात्र तन्वी श्रेया अक्षरा तथा उर्वशी ने बाद चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया
पोस्टर प्रतियोगिता में मोनी कुमारी प्रथम, महिमा द्वितीय तथा रिया गुप्ता का तृत्य स्थान रहा ।