Latest News

संभल में अकर्म मोचन कूप से अतिक्रमण हटाया:  DM ने निरीक्षण कर दिया था कार्रवाई का आदेश, सुबह से शाम तक चला बुलडोजर – Sambhal News

संभल में अकर्म मोचन कूप से अतिक्रमण हटाया: DM ने निरीक्षण कर दिया था कार्रवाई का आदेश, सुबह से शाम तक चला बुलडोजर – Sambhal News


संभल में पाप मोचन तीर्थ एवं होलिका दहन के रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने के बाद मुख्य बाजार में स्थित प्राचीन अकर्म मोचन कूप पर हुए अवैध कब्जे पर भी बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। संभल में सुबह से लेकर देर शाम तक बुलडोजर चला और अव

.

शनिवार को संभल में दिन निकलने से लेकर सूरज ढलने तक प्राचीन तीर्थ एवं कूप पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। शाम 04 बजे कोतवाली संभल के ठीक सामने मौहल्ला ठेर स्थित अकर्म मोचन कूप पर अवैध अतिक्रमण करके रखे गए धोखे पर भी बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। नगर पालिका परिषद संभल की टीम बुलडोजर और मजदूरों को लेकर पहुंची। कूप पर हुए अमित अतिक्रमण को लेकर 1 घंटे तक नगर पालिका परिषद की टीम ने कार्रवाई को किया। आपको बता दें कि कूप पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने को कर अवैध अतिक्रमण कर रखा था।

देखें 7 तस्वीरें…

सुबह 12 बजे सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के बहजोई रोड स्थित मौहल्ला तिवारी सराय में पाप मोचन कूप, होलिका दहन के रास्ते पर हुए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए हटाया गया वहीं रास्ते पर होटल के निकल रहे छज्जे को होटल के ही मजदूरों ने स्वयं तोड़ लिया। यहां भी दूसरे समुदाय के लोगों का अवैध कब्जा था।

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि कोतवाली के सामने मौहल्ला ठेर पर 58 नंबर का अकर्म मोचन तीर्थ था, एक अस्थाई अतिक्रमण था उसे हटाया गया है। वहीं संभल के तिवारी सराय में 24 नंबर का पाप मोचन तीर्थ और होलिका दहन के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, पापमोचन तीर्थ, मंदिर कुंड और गजेंद्र बाबा की समाधि एक ही थे अतिक्रमण करके इन्हें अलग-अलग कर दिया गया था।



Source link

Share This Post

23 Views

Leave a Comment

Advertisement