पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाती पुलिस।
थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा सेक्टर 50 केंद्रिय विहार गोलचक्कर के पास चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान सामने से एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार आते दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रूका और मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर भागने लगा। जिससे उ
.
बदमाश इसी बाइक से करता था वारदात
किमती बर्तन न अन्य सामान बरामद पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया। बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने जवाबी फायर किया। बदमाश के पैर में गोली लगी। वह घायल हो गया। इसकी पहचान संजय पुत्र सरजू निवासी जिला प्रतापगढ़ हुई है। बदमाश की उम्र करीब 24 साल बताई गई। इसके कब्जे से चोरी की एक प्लेट,एक चम्मच,दो कटोरी व दो छोटे गिलास सफेद धातु व 3000 रुपए नगद व एक तमंचा .315 बोर का बरामद किया गया। बदमाश से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई।

नोएडा पुलिस की टीम इसी ने बदमाश को किया गिरफ्तार
मकान में घुसकर की थी चोरी पूछताछ ने बताया कि कुछ दिन पहले सेक्टर 47 में जलवायु विहार टावर के एक मकान में रात के समय घुसकर कीमती सामान व रुपए चोरी किए थे। मोटर साइकिल मैने कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अब तक खंगाले गए आपराधिक रिकार्ड में बदमाश पर 6 मुकदमा मिले है।