महेशगंज थाना क्षेत्र शौच के लिए बुजर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।पुलिस पहुंची तो परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया।कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों जमीन विवाद में मारपीट की बात बताई जा रही है।कुंडा सीओ के कार्
.
प्रतापगढ़ के महेशगंज थानाक्षेत्र के पींग गांव निवासी 68वर्षीय कड़ेदीन यादव सुबह शौच के लिए बाग की तरफ गए थे। घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई। घर से करीब 500 मीटर झाड़ी में उनका शव मिला।परिजनों के मुताबिक कड़ेदीन के पैर की उंगलियां कटी हुई थी। पैर में घसीटने व चोट के निशान थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस पहुंची तो परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। कुंडा सीओ अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया तब लोग माने। पड़ोसियों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान तथा तहरीर लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय समेत भारी पुलिस मौके पहुँचे और जांच शुरू कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने बताया की परिजनो की तहरीर के आधार पर मुकदमा किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार अग्रिम विधित कार्रवाई की जाएगी।