Latest News

दलीप ट्रॉफी फाइनल राउंड:  इंडिया ए ने पहले सेशन में 5 विकेट गंवाए; इंडिया ए की ओर से पडिक्कल-भरत अर्धशतक के करीब

दलीप ट्रॉफी फाइनल राउंड: इंडिया ए ने पहले सेशन में 5 विकेट गंवाए; इंडिया ए की ओर से पडिक्कल-भरत अर्धशतक के करीब


अनंतपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का तीसरा और फाइनल राउंड शुरू हो चुका है। पहले दिन गुरुवार को लंच तक इंडिया ए ने इंडिया सी के खिलाफ 67 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। एक अन्य मैच में इंडिया बी के खिलाफ इंडिया डी ने बिना किसी नुकसान के 98 रन बना लिए हैं।

तीसरे राउंड में इंडिया सी का मैच इंडिया ए और इंडिया बी का मैच इंडिया डी से हो रहा है। इंडिया सी और इंडिया बी की टीमों ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों मुकाबले अनंतपुर में खेले जा रहे हैं।

इस राउंड से टूर्नामेंट का चैंपियन मिलेगा। इस बार टूर्नामेंट में कोई नॉकआउट मैच नहीं है और टेबल टॉपर टीम चैंपियन बनेगी। सूर्यकुमार यादव की इंडिया-बी में सरफराज की जगह वापासी हुई है। सरफराज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

इंडिया ए vs इंडिया सी : विजयकुमार-अंशुल को 2-2 विकेट इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर प्रथम सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मयंक अग्रवाल 6, तिलक वर्मा 5, रियान पराग 2 और कुमार कुशाग्र शुन्य पर आउट हुए। टीम लंच तक 5 विकेट खो दी है और 68 रन ही बना सकी है। शास्वत रावत 21 और शम्स मुलानी 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इंडिया सी की ओर से अब तक विजयकुमार वैशाक और अंशुल कंबोज ने 2-2 विकेट लिए हैं।

इंडिया सी के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 2 विकेट लिए।

इंडिया सी के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 2 विकेट लिए।

इंडिया बी vs इंडिया डी : पडिक्कल-भरत अर्धशतक के करीब इंडिया बी के खिलाफ इंडिया डी की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पहले दिन लंच तक बिना किसी नुकसान के 98 रन बना लिए हैं। ओपनर देवदत्त पडिक्कल 44 और केएस भरत 46 रन बनाकर नाबाद हैं।

टेबल टॉपर टीम चैंपियन बनेगी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी टीम 1 जीत और 1 ड्रॉ से 9 अंक लेकर टेबल में शीर्ष पर है जबकि दूसरे नंबर पर उसे 7 अंक वाली इंडिया-बी टीम अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में चुनौती दे रही है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ 6 अंकों पर है और अभी भी खिताबी दौड़ में है, जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी टीम दोनों मैच हारकर रेस से बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट में सीधी जीत के 6 अंक, पहली पारी में बढ़त से हुए ड्रॉ पर 3 अंक व ड्रॉ में पिछड़ने पर 1 अंक मिलता है।

श्रेयस, रियान, सैमसन और रिंकू के पास आखिरी मौका टूर्नामेंट का आखिरी राउंड श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों के लिए मौजूदा टेस्ट सीजन से पहले खुद को साबित करने का आखिरी मौका है। इस प्रतियोगिता के बाद अगला फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट 11 अक्टूबर से रणजी सीजन है और तब तक 16 अक्टूबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो जाएगा।

ईशान किशान ने इंडिया सी की ओर से शतकीय पारी खेली।

ईशान किशान ने इंडिया सी की ओर से शतकीय पारी खेली।

सभी टीमें इंडिया ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और आकिब खान।

इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई और हिमांशु मंत्री।

इंडिया सी: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विजयकुमार व्यस्क, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वारियर।

इंडिया डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार, विद्वत कावेरप्पा और निशांत सिंधु।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Post

46 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement