पनकी में मंगलवार रात मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे बुजुर्ग को नशे में धुत तेज रफ्तार आटो चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने आटो चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को परिजन निजी अस्पताल ले गय
.
घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन
पनकी के शताब्दी नगर नीलगिरि भवन में रहने वाले 79 वर्षीय राजकिशोर मंगलवार रात घर के पास बने मंदिर में दर्शन करने गये थे। मंदिर में दर्शन कर प्रसाद लेने के बाद वह जैसे ही बाहर निकले तभी नशे में धुत तेज रफ्तार आटो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बुजुर्ग उछल कर दीवार से जा टकराए। भागने का प्रयास कर रहे आटो चालक मंधना शादीपुर निवासी अमन कुमार को लोगों ने पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
मोहल्ले के लोगों ने उनके तीनों बेटों रवींद्र,रमेंद्र और वीरेंद्र को सूचना दी। परिजन उन्हें पहले ब्रिज मेडिकल सेंटर ले गये, जहां से उन्हें कार्डियोलाजी के लिये रेफर कर दिया। कार्डियोलाजी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि ऑटो जब्त कर चालक अमन को हिरासत में लिया गया है, कार्रवाई की जा रही है।