Latest News

ग्राम पंचायत घुमची, विकास खण्ड मिठवल में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा निर्माण कराये जा रहे ओवर हेड टैंक का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण

एम.एस.डी.पी. योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत घुमची, विकास खण्ड मिठवल में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा निर्माण कराये जा रहे ओवर हेड टैंक का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जे.ई. नवीन मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि यह प्रोजेक्ट वर्ष 2018 में स्वीकृत हुआ है। इसके निर्माण कार्य की धनराशि वर्ष 2023 में प्राप्त हुई है। ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य 05 कालम पर निर्मित हुआ है। अभी तक इस टैंक का थर्ड पार्टी सत्यापन नही हुआ है। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक इस कार्य को पूर्ण क्यों नही कराया गया। इस ओवर हेड टैंक से 02 मजरों को पीने का पानी मिलेगा। जे.ई. ने जानकारी देते हुए बताया कि 159 के सापेक्ष 135 पानी के कनेक्शन घरों तक दे दिया गया है। अभी लोरिंग का कार्य नही हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 20 मार्च 2025 तक प्रत्येक दशा में टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कराकर पानी की सप्लाई दी जाये तथा इसके प्रगति की जानकारी 01 सप्ताह में मुझे अवगत करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि ठेकेदार द्वारा पुनः कार्यो में लापरवाही बरती गई तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कमेटी गठित कराकर निर्माण कार्यो की जांच एक सप्ताह में पूर्ण करा ले।

Share This Post

31 Views

Leave a Comment

Advertisement