Latest News

जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव कुमार श्रीवास्तव के साथ कलेक्ट्रट के विभिन्न पटलो का निरीक्षण

सिद्धार्थनगर 10 मार्च 2025/जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव कुमार श्रीवास्तव के साथ कलेक्ट्रट के विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा सर्वप्रथम संयुक्त कार्यालय के विभिन्न पटलो को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा वाद लिपिक से राजस्व वादों एवं हाईकोर्ट में विचाराधीन वादों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जन सूचना लिपिक से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया तथा आरटीआई रजिस्टर को देखा गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिस विभाग का प्रकरण हो उस विभाग को पत्र भेजकर समय से सूचना उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार, जूडीशियल अभिलेखागार, आपदा कार्यालय, एलआरसी कक्ष, उपजिलाधिकारी न्यायिक कक्ष, प्रोबेशन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने एलआरसी को निर्देश दिया कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित विभिन्न विभागो के कार्यालयाध्यक्षो को निर्देश देते हुए अपने कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करा लें तथा पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक ढंग से करें। राजस्व अभिलेखागार में साफ-सफाई व्यवस्था तथा एलईडी ट्यूबलाइट एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट की रंगाई-पुताई कराने के लिए स्टीमेट तैयार कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट रवेन्द्र श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रट पुरूषोत्तम लाल श्रीवास्तव, तथा समस्त पटल सहायक आदि उपस्थित थे।

Share This Post

29 Views

Leave a Comment

Advertisement