सिद्धार्थनगर
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने निर्माणाधीन अध्यापक आवास को देखा गया। जिलाधिकारी को ए.ई. द्वारा अवगत कराया गया कि यह निर्माण की लागत 2.70 करेाड़ से बन रहा है। इसमें टाइप-1 का 05 सेट बन रहा है जिसमें 03 ग्राउण्ड फ्लोर तथा 02 फर्स्ट फ्लोर पर बन रहा है। टाइप-2 के 12 सेट बनना है। भवन अभी अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया तथा थर्ड पार्टी सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया।