भीमदभागवत कथा के दौरान झांकी के कलाकार।
गौड़ कैसकेड्स क्लब हाऊस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन से पधारे श्री यशोदा नंदन जी महाराज ने कथा के प्रसंग में बड़े ही आनंदित प्रसंग सुनाए। कथा में पधारे सभी भक्त भाव से झूम उठे और कान्हा रुक्मणी के दर्शन कर आनंदित व भावविभोर हुए। यह सोसायट
.
राधा कृष्ण का मंचन में कलाकार।
कंस के वध की कथा सुनाई
आज कंस के वध की कथा सुनाई। महाराज जी ने बताया कि कंस के वध से सब ने ख़ुशी मनाई, पर जो कंस हमारे भीतर है उस कंश को मारना चाहिए। हमारे विचारों में यदि राम जी हैं तो हम महान बनते हैं। कथा से यही सीखना चाहिए कि गलती से यदी हमारे विचार में कंस आये तो हम विनाश कारी बनते हैं।

कथा सुनने पहुंची महिलाएं।
हमें जल की सुरक्षा करनी चाहिए
महाराज श्री ने राष्ट्र हित में बताया कि हम जल की सुरक्षा करें हमारे जीवन में यदि जल नहीं बचा तो जीवन को कैसे सुरक्षित करेंगे। भगवान की भक्ति के साथ साथ हमें राष्ट्र हित में भी कदम उठाने चाहिए। भाजपा महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा पंकज भारद्वाज, गौरव बंसल, प्रवीण त्यागी भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी, फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन के मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल के अलावा गौड़ कैसकेड के अनुज शर्मा एवं सोसाइटी की महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।