इटावा पटना स्पेशल ट्रेन में तबियत बिगड़ने पर तीन वर्षीय की मौत हो गई। मासूम बच्ची को हृदय संबंधित गंभीर बीमारी थीं, पिता एम्स में उपचार के लिए ले जा रहा था। सीने में दर्द उठने पर बच्ची को इटावा स्टेशन से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने से पहले
.
जानकारी के अनुसार पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रहे जोनपुर के एक यात्री की तीन वर्षीय मासूम बेटी की अचानक ट्रेन ने सफर के दौरान तबियत बिगड़ गई। टीईटी की सहायता से कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिसके बाद ट्रेन को इटावा जंक्शन पर रोका गया और बच्ची और परिवारीजनों को उतारकर जिला अस्पताल भेजा गया।
जौनपुर जिले के महाराजगंज के रहने वाले सुनील कुमार रविवार को गाड़ी संख्या 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल से नई दिल्ली जा रहे थे। वह ट्रेन के एम-1 कोच में सवार थे। उनके साथ उनकी तीन साल की बेटी आरोही भी यात्रा कर रही थी। कानपुर सेंट्रल निकलने के बाद उनकी बेटी की अचानक सीने में दर्द हुआ।
इस पर उन्होंने ट्रेन में चल रहे टीटीई के साथ टोल फ्री नम्बर 139 पर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। जिस पर नॉन स्टॉप ट्रेन को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर इटावा जंक्शन पर रुकवाकर स्टेशन मास्टर रवि गाेयल, आरपीएफ एसआई काडूराम मीना ने यात्री सुनील कुमार और उनकी बेटी आरोपी को उतरवाकर रेलवे डाक्टर विजय राज को दिखवाया, लेकिन बच्ची की हालत ज्यादा नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
पिता सुनील कुमार ने बताया- बेटी के दिल में बचपन से छेद था, जिसका इलाज एम्स में करा रहे थे। रविवार को वह बेटी को दिखाने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार के लोग बच्ची के शव को लेकर वापस जौनपुर चले गए।