बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरसल ग्राम प्रधान संजीव कुमार सिंह ने पुलिस को फोन
.
ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी सूचना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम प्रधान ने बताया है कि उनकी ग्राम पंचायत आसपुर स्थित खेत के किनारे की ओर लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति ने रस्सी का फन्दा लगा कर आत्महत्या कर ली है। जिस खेत में युवक ने आत्महत्या की है, वह सुनील कुमार सिंह का है।
भाई ने लिखवाई थी युवक की गुमशुदगी शव के पास से पड़े फोन से पुलिस पता चला है कि उसका नाम अखिलेश पाल पुत्र भान सिंह पाल निवासी मीरापुर थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली है। जानकारी करने पर यह भी पता चला है कि थाना फतेहगंज पश्चिमी में मृतक के भाई सुमित पाल ने गुरुवार को उसकी गुमशुदगी भी लिखवाई थी।
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को भी खबर दे दी है। आंवला पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल के पास साक्ष्य भी इकट्ठे भी किए हैं।