Latest News

राम मिलन पाण्डेय के खाते से फ्राड हुए धनराशि ₹ 5,40,000/- को साइबर सेल सिद्धार्थनगर ने कराया वापस      

राम मिलन पाण्डेय के खाते से फ्राड हुए धनराशि ₹ 5,40,000/- को साइबर सेल सिद्धार्थनगर ने कराया वापस

 

डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व अरविंद कुमार मौर्य प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम द्वारा श्री राम मिलन पाण्डेय निवासी ग्राम बंगरा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के खाते से यूपीआई के माध्यम से फ्राड हुए धनराशि को कार्यवाही करते हुए श्री राम मिलन पाण्डेय के खाते में धनराशि रूपये 5,40,000/- वापस कराये गए ।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण

श्री राममिलन पाण्डेय निवासी ग्राम बंगरा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर का मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर UPI के माध्यम से अपने खाते में फ्राड कर ₹ 5,40,000/- जमा करा लिया गया । शिकायतकर्ता उपरोक्त को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया l उक्त की सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को दी तथा दी गई शिकायत के आधार पर साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 21/03/2025 को श्री राममिलन पाण्डेय के खाते में धनराशि रूपये ₹5,40,000/- वापस कराया गया | साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए श्री राममिलन पाण्डेय द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी |

 

धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम

01-नि0 अरुण कुमार, साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

02- मु0आ0 अतुल चौबे, दिलीप कुमार द्विवेदी साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- आरक्षी आशुतोष जायसवाल, राहुल मौर्या साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर l

04- म0आरक्षी शिप्रा मौर्या, प्रियंका साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर l

Share This Post

84 Views

Leave a Comment

Advertisement