मगरमच्छ को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी
बरेली में खेतों में मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों घबरा गए। यहां के शीशगढ़ के चौकी क्षेत्र बंजरिया के गांव नरसुआ के पास वहने वाली वहगुल नदी से निकलकर एक मगरमच्छ पास के खेत में धूप सेंकता हुआ देखा गया। जिसे देखकर खेतों में काम करने वाले ग्रामीणो घबरा गए। म
.
ग्रामीणों ने ली मगरमच्छ के साथ सेल्फी ग्रामीणों ने अपना फ़ोन निकाला और दूरी बनाकर भीमकाय मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना वन विभाग और चौकी पुलिस को दी। सूचना पाते ही वन विभाग के रेंजर मनोज कुमार यादव, उपनिरीक्षक भारत भूषण भट्ठ व चौकी प्रभारी बंजरिया कपिल कुमार मौके पर पहुंचे।
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया। इसके बाद उसे वह सुरक्षित जगह ले गए। जिससे ग्रामीणो ने राहत की सांस ली।
जिले में तीन जगहों पर देखे गए मगरमच्छ बरेली में कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद मगरमच्छ लगातार देखे जा रहे हैं। दो दिन पहले बहेड़ी की किच्छा नदी में मगरमच्छ देखा गया था। तब ग्रामीणों ने नदी की ओर जाना छोड़ दिया था। इसके बाद शहर के कैंट थाना क्षेत्र में मगरमच्छ देखने की सूचना मिली थी। शशीशगढ़ थाना क्षेत्र के बहगुल नदी से निकलकर एक मगरमच्छ धूप सेंकने खेत में आ गया ।इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
डीएफओ दीक्षा भंडारी ने दी यह जानकारी डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि हाल के दिनों में बहेड़ी, नवाबगंज, कैंट में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू करके मगरमच्छों को उनके पैतृक निवास रामगंगा में छोड़ दिया है।