Latest News

रश्मिका मंदाना के बयान पर हुआ विवाद:  खुद को कहा कुर्ग समुदाय की पहली एक्ट्रेस, कई एक्ट्रेसेस ने दावे पर जताई नाराजगी; सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

रश्मिका मंदाना के बयान पर हुआ विवाद: खुद को कहा कुर्ग समुदाय की पहली एक्ट्रेस, कई एक्ट्रेसेस ने दावे पर जताई नाराजगी; सोशल मीडिया पर हुई आलोचना


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रश्मिका मंदाना अपने उस बयान से विवादों में घिर गई हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि वो कुर्ग समुदाय की पहली शख्स हैं, जो फिल्मों में आई हैं। यही वजह रही कि उन्हें घरवालों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक्ट्रेस का ये दावा पूरी तरह झूठ है। रश्मिका मंदाना से पहले गुलशन देवैया, निधि सुबैया, नेरावंदा प्रेमा और शशिकला जैसी कई एक्ट्रेस और एक्टर कुर्ग समुदाय से फिल्मों में जगह बना चुके हैं। कई कुर्ग एक्ट्रेसेस ने जहां उनके दावे पर नाराजगी जताई है, वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

क्या था रश्मिका मंदाना का बयान

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में कहा, जब मुझे मेरा पहला चेक मिला, तब घर पर बात करना आसान नहीं था, क्योंकि कुर्ग समुदाय से आज तक किसी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है। मुझे लगता है कि मैं पहली हूं जिसने इस समुदाय से इंडस्ट्री में कदम रखा। लोगों ने बहुत जज किया था।

सोशल मीडिया पर जमकर हुई आलोचना

एक्ट्रेस का बयान सामने आने के बाद 90 के दशक में कुर्ग समुदाय से फिल्मों में आईं एक्ट्रेस प्रेमा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैं क्या कह सकती हूं। कोडावा (कुर्ग) समुदाय को पता है सच्चाई क्या है। आपको इस स्टेटमेंट के बारे में उन्हीं से (रश्मिका) पूछना चाहिए। मुझ से भी पहले शशिकला थीं, जिन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। फिर मैं इंडस्ट्री में आई, उसके बाद भी कई लोगों ने काम किया है।

कन्नड़ सिनेमा में प्रेमा 90 की दशक में मशहूर एक्ट्रेस रही हैं।

कन्नड़ सिनेमा में प्रेमा 90 की दशक में मशहूर एक्ट्रेस रही हैं।

वहीं बॉलीवुड और कन्नड़ सिनेमा में काम कर चुकीं कुर्ग समुदाय की एक्ट्रेस निधी सुबैया ने रश्मिका के दावे पर कहा, इसे सीरियस मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। हमें इसे नजरअंदाज करना चाहिए। वो अच्छा काम कर रही है। मैं उसके लिए दुआ करती हूं। प्रेमा हमारी कम्युनिटी की सुपरस्टार थीं। हम हमेशा उन्हें याद करते हैं। मुझे नहीं पता रश्मिका ने ये कमेंट क्यों किया।

इसी समुदाय की एक्ट्रेस हर्शिका पूनाछा ने रश्मिका मंदाना को सपोर्ट किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, उसे माफ कर दें। शायद उसकी जुबान फिसल गई होगी, लेकिन ये कहना कि वो इस समुदाय की पहली एक्ट्रेस हैं ये गलत है। गुलशन देवैया लंबे समय से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं।

गुलशन देवैया कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

गुलशन देवैया कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

बताते चलें कि कुर्ग (पहले कोडगु) कर्नाटक का एक अल्पसंख्यक समुदाय है। इस समुदाय की भाषा कोडवा थक्क है।



Source link

Share This Post

1 Views
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Advertisement