जनपद सिद्धार्थनगर में 1000 क्षमता के आडियोटोरियम का निर्माण सी0एस0आर0 के अन्तर्गत करने हेतु आज दिनांक 23 सितम्बर 2024 को पी0एफ0सी0 कार्यालय, नई दिल्ली में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। आडियोटोरियम निर्माण की कुल लागत 23.00 करोड़ रूपये है जिससे तीन सरकारी कम्पनी-एन0टी0पी0सी0 लिमिटेड, आर0ई0सी0 फाउण्डेशन एवं पी0एफ0सी0 लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया जायेगा जिसमें एन0टी0पी0सी0 लिमिटेड द्वारा 10.00 करोड़, आर0ई0सी0 फाउण्डेश द्वारा 7.02 करोड़ एवं पी0एफ0सी0 लिमिटेड के द्वारा 5.98 करोड़ वित्त-पोषित किया जायेगा।आडियोटोरियम का निर्माण 10123.69 वर्ग मीटर में किया जायेगा। सहमति पत्र जनपद की ओर से श्री जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एन0टी0सी0 लिमिटेड की ओर से श्री रजनीश कुमार खेतान, अपर महाप्रबंधक (मा0सं0), आर0ई0सी0 फाउण्डेशन की ओर से श्रीमती तरूना गुप्ता, ई0डी0 सी0एस0आर0 एवं पी0एफ0सी0 लिमिटेड की ओर से श्री एम0प्रभाकर दास, मुख्य महाप्रबंधक (सी0एस0आर0 एण्ड एस0डी0) के द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
एम0ओ0ए0 हस्ताक्षर कार्यक्रम श्री जगदम्बिका पाल, मा0 सांसद के उपस्थिति में हुआ। श्री विवेक कुमार देवांगन, मुख्य महाप्रबंधक, आर0ई0सी0 लिमिटेड, श्रीमती परमिन्दर चोपड़ा, मुख्य महाप्रबंधक, पी0एफ0सी0 लिमिटेड, श्री विष्णु कुमार, प्रोजेक्ट आफिसर, आर0ई0सी0,श्री वी0 जयनारायनन, महाप्रबंधक (मा0सं0) एन0टी0पी0सी0 लिमिटेड, श्री पी0के0 शाहू0 अपर महाप्रबंधक (मा0सं0-सी0एस0आर0) एन0टी0पी0सी0 लिमिटेड, श्री वीरेन्द्र सिंह, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी, सिद्धार्थनगर, श्री परवेज, पी0एफ0सी0 लिमिटेड इत्यादि अधिकारी उपस्थित उपस्थित रहे।
इस आडियोटोरियम के निर्माण का उद्देश्य जनपद में शैक्षणिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम को एक मंच प्रदान करना है। शासन द्वारा घोषित बौद्ध परिपथ पर स्थित होने के कारण जनपद की पहचान भगवान बुद्ध को समर्पित है।
Latest News

जनपद सिद्धार्थनगर में 1000 क्षमता के आडियोटोरियम का निर्माण
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments