दिनांक 18.10.2024 को जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नं0-2, टोला-नागचौरी में कम्पोजिट विद्यालय नागचौरी का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। निरीक्षण के समय 01 प्रधानाध्यापक 01 शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक बताया गया कि 02 सहायक अध्यापक आज छुट्टी पर है। नामाकंन 140 के सापेक्ष कम बच्चें उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक को को निर्देशित किया गया कि बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक से वार्तालाप करें तथा नियमित रूप से ग्राम में भ्रमण करें स विद्यालय में एम.डी.एम. में बनाया गया , परंतु सैंपल नहीं रखा गया है, चावल, गेहूं, तेल एवं मसाला से गुणवत्ता चेक किया गया। रसोइए को एप्रन एवम हेड कैप का प्रयोग करने के निर्देश दिया गया स प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि जिन बच्चो के अभिभावक के खाते में ड्रेस, किताब, जूता मोजा आदि क्रय करने हेतु धनराशि प्रेषित किया गया है, ऐसे अभिभावको को जागरूक करते हुए क्रय कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। निपुण के सम्बन्ध में शिक्षकगण से वार्तालाप किया गया।
Latest News

बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नं0-2, टोला-नागचौरी में कम्पोजिट विद्यालय नागचौरी का निरीक्षण किया गया
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments